Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peon से बन गए सहायक प्राध्यायक, अब राजभवन के आदेश पर हो रही जांच

    By Ch Rao Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कालेजों में डेमोनस्ट्रेटर के पद ही नहीं फिर भी कई लोग डेमोनस्ट्रेटर में पदोन्नत होकर सहायक प्राध्यापक तक पहुंच गए। पदोन्नति का सफर तय करने में ऐसे में लोग भी शामिल हैं जिनकी नियुक्ति कालेजों में चतुर्थ वर्गीय पद प्यून पर हुई थी। अधिकतर लैब इंचार्ज से डेमोनस्ट्रेटर बनाए गए हैं।

    Hero Image
    कालेजों में डेमोनेस्ट्रेटर का पद ही नहीं, हो गई पदोन्नति

    जासं, जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कालेजों में डेमोनस्ट्रेटर के पद ही नहीं, फिर भी कई लोग डेमोनस्ट्रेटर में पदोन्नत होकर सहायक प्राध्यापक तक पहुंच गए।

    पदोन्नति का सफर तय करने में ऐसे में लोग भी शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति कालेजों में चतुर्थ वर्गीय पद प्यून पर हुई थी। अधिकतर लैब इंचार्ज से डेमोनस्ट्रेटर बनाए गए हैं।

    इस मामले में राजभवन ने संज्ञान लिया है तथा सभी विश्वविद्यालय से रिपोर्ट तलब की है। राजभवन के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय की ओर से रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को भेजी गई है।

    जानकारी के अनुसार अधिकतर कालेजों ने अपने यहां डेमोनस्ट्रेटर का पद नहीं होने की बात स्वीकारी है। ऐसे में विभाग ने उन्हें कैसे प्रोन्नति दी, यह भी सवालों के घेरे में है।

    इस मामले पर उच्च शिक्षा विभाग की बैठक होगी, जिस पर सबकी नजरे टिकी हैं। कोल्हान विश्वविद्यालय के ऐसे प्राध्यापक जो लैब इंचार्ज से डेमोनस्ट्रेटर और इसके बाद सहायक प्राध्यापक बन गए वे भी बैठक पर नजर बनाए रखे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षाएं शुरू

    अभी कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षाएं चल रही हैं। ये परीक्षाएं 28 अगस्त तक चलेंगी। पहले कामर्स विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2200 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।