SBI Latest Update : स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट पर बढ़ा दिया है ब्याज दर, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
SBI Latest Update देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ने फिक्सड डिपोजिट की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। उधर एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा की है। खबर सुनते ही ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं...

जमशेदपुर, जासं। भारतीय स्टेट बैंक या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सावधि जमा (फिक्स्ड डिपोजिट या एफडी) पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। बैंक ने दो वर्ष से अधिक की अवधि के लिए किए जाने वाले एफडी पर अब ज्यादा ब्याज देगा। बैंक ने इसे 15 फरवरी से लागू भी कर दिया है। इसकी सूचना बैंक की वेबसाइट पर भी दी गई है।
दो या तीन वर्ष की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों को पहले के 5.10% से बढ़ाकर 5.20% कर दिया गया है। इस बीच, 2-5 साल की सावधि जमा अवधि पर दरों को 15 बेस प्वाइंट से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया है। इसी अवधि पर ब्याज दरें पहले 5.30% थीं। वहीं 5 से 10 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट के लिए, ब्याज दरों को संशोधित कर 5.50% कर दिया गया है।
दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगी नई ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट कर दिया है कि संशोधित ब्याज दर दो करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपोजिट पर लागू होगी। इस बीच, अल्पकालिक सावधि जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिनकी फिक्स्ड डिपोजिट की अवधि 1-2 वर्ष है, उस पर ब्याज दर 5.10% है।
211 दिन से एक वर्ष की अवधि के साथ सावधि जमा पर दरें वर्तमान में 4.40% पर अपरिवर्तित हैं। 180-210 की अवधि वाली एफडी की ब्याज दर भी 4.40% पर जस की तस है। पिछले हफ्ते, एक आश्चर्यजनक कदम में, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने व्यापक-आधारित वसूली सुनिश्चित करने के लिए दरों और इसके रुख को अपरिवर्तित रखा। रेपो रेट फिलहाल 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% है।
दूसरे बैंकों ने भी किया ब्याज दर में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इन बैंकों में संशोधित ब्याज दरें दो करोड़ तक की फिक्स्ड डिपोजिट पर लागू हैं। एचडीएफसी बैंक के लिए 14 फरवरी और सेंट्रल बैंक और यूको बैंक के लिए 10 फरवरी से दरें प्रभावी हैं।
एचडीएफसी बैंक ने एक साल की अवधि की सावधि जमा पर ब्याज दर 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 5% कर दी है, जो पहले 4.9% थी। 1-2 साल के बीच की अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दर भी 5% है। इस बीच दो-तीन साल की अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 5.20 प्रतिशत है। 3-5 साल की अवधि के साथ जमा पर दरों को 5 बेस प्वाइंट या आधार अंक से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया है। 5-10 साल के कार्यकाल के साथ जमा पर एफडी दर वर्तमान में 5.60% है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।