Petrol Pump Loot: हाईवे पर आतंक, ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे; फिल्मी अंदाज में दिया डकैती को अंजाम
जमशेदपुर के एनएच-18 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख से ज्यादा की लूट की। ग्राहकों के रूप में आए लुटेरों ने विरोध करने पर एक कर्मचारी को बुरी तरह पीटा। सीसीटीवी में कैद हुई घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। नेशनल हाईवे-18 पर रविवार की रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब ग्राहक बनकर आए बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
लुटेरों ने न सिर्फ एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी लूटी, बल्कि विरोध करने पर एक कर्मचारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास स्थित हीरालाल फ्यूल सेंटर की है। रात करीब नौ बजे दो बाइक पर सवार पांच युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे।
उस समय वहां कर्मचारी सोनू सिंह सरदार और अन्य लोग मौजूद थे। बदमाशों ने पहले तो सामान्य ग्राहकों की तरह व्यवहार किया, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने हथियार निकाल लिए और सबको हाथ ऊपर करने की धमकी दी।
पंप कर्मचारी सोनू सिंह सरदार ने जब बदमाशों का इरादा भांपकर उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे आगबबूला हो गए। लुटेरों ने सोनू पर हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद एक बदमाश कैश काउंटर पर पहुंचा और दिनभर की सारी कमाई लूट ली। पंप प्रबंधन के अनुसार, लुटेरों ने एक लाख से ज्यादा की नकदी पर हाथ साफ किया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
डकैती की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में बदमाशों के चेहरे ढके हुए दिख रहे हैं और वे कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर धमका रहे हैं।
सूचना मिलते ही बलरामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सोनू को बानशगढ़ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और जमशेदपुर की ओर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।