Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में लगा गंदगी का अंबार...मानसून में बढ़ा गंभीर बीमारियों का खतरा, जगह-जगह कचरे से ढेर से लोग परेशान

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 09:43 AM (IST)

    रेल प्रशासन के ऊपर सवाल उठाते हुए शिवजी शर्मा ने कहा कि रेलवे कालोनी के देखरेख पर रेलवे थोड़ा भी ध्यान नहीं रख रहा। सभी मुद्दों पर बातचीत करने के बाद एसीएमएस संतोष कुजूर ने कहा कि जो मेरे अधिकार क्षेत्र में है उसे पूरा करुंगा।

    Hero Image
    शहर में लगा गंदगी का अंबार...मानसून में बढ़ा गंभीर बीमारियों का खतरा, जगह-जगह कचरे से ढेर से लोग परेशान

    जमशेदपुर, जासं। मेंस यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि टाटानगर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस संतोष कुजूर से मुलाकात कर रेलवे कालोनी में गंदगी का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बरसात का समय है नालियों का सफ़ाई नहीं हो रहा है। नाली का पानी रोड पर बह रहा है। कालोनी में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते मलेरिया डेंगू होने का खतरा बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल

    रेल प्रशासन के ऊपर सवाल उठाते हुए शिवजी शर्मा ने कहा कि रेलवे कालोनी के देखरेख पर रेलवे थोड़ा भी ध्यान नहीं रख रहा। सभी मुद्दों पर बातचीत करने के बाद एसीएमएस संतोष कुजूर ने कहा कि जो मेरे अधिकार क्षेत्र में है उसे पूरा करुंगा। उन्होंने कहा कि रेलवे कालोनी में पहले आउटसोर्सिंग के द्वारा सफाई का कार्य किया जाता था। लेकिन कई वर्षों से आउटसोर्सिंग का ठेका नहीं होने के कारण समस्या हो रहा है। इसे देखते हुए शिवजी शर्मा ने कहा कि ठेका कराने के लिए मैं मंडल प्रबंधक से बात करूंगा। प्रतिनिधियों मे मंडल सचिव एमके सिंह, संजय सिंह, एके सिंह, आईडी प्रसाद, जेबी सिंह, दीपक वर्मा शामिल थे।

    जुगसलाई में घर-घर जाकर उठाया जाएगा कचरा

    जमशेदपुर। मानसून को देखते हुए जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने सफाई कर्मियों को घर-घर कचरा उठाव का निर्देश दिया। इसके लिए नगर परिषद ने चार टीम बनाया है, जिसमें डोर टू डोर सुपरवाइजर, सफाई वार्ड मेट, डोर टू डोर ड्राइवर व अन्य वाहनों के ड्राइवर शामिल हैं। साप्ताहिक सफाई सारणी के अनुसार सफाई करने व कचरे का उठाव से संबंधित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने को कहा गया। नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत अवस्थित सभी बड़े नालों व छोटी नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय के समीप, एमई स्कूल रोड व महतोपाड़ा रोड से कचड़े का उठाव कराया गया। ग्वाला पट्टी रोड, पंछी बगान मस्जिद के पास और पंछी लेन आदि स्थलों में नाली की सफाई हुई।