Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy शाहबाज और अनुकूल की घातक गेंदबाजी ने सर्विसेज को किया धराशाई, नौ विकेट से जीता झारखंड

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 05:25 PM (IST)

    झारखंड और सर्विसेज के बीच खेले गए एलीट ग्रुप सी के रणजी ट्राफी मैच के अंतिम दिन झारखंड के गेंदबाज शहबाज नदीम और अनुकूल राय की घातक गेंदबाजी ने सर्विसेज को 214 रनों पर किया धराशाई। झारखंड ने 9 विकेट से जीता मैच।

    Hero Image
    शाहबाज और अनुकूल ने सर्विसेज को किया धराशाई, जीता झारखंड

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: कीनन स्टेडियम में झारखंड और सर्विसेज के बीच खेले गए एलीट ग्रुप सी के रणजी ट्राफी मैच के अंतिम दिन झारखंड के गेंदबाज शहबाज नदीम और अनुकूल राय की घातक गेंदबाजी की बदौलत सर्विसेज की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 214 रन बनाकर आलआउट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदीम ने जहां पांच विकेट झटके, वहीं पहली पारी में छह विकेट लेने वाले अनुकूल ने विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और लगातार अंतराल पर दूसरी पारी में भी चार विकेट झटके। झारखंड ने कुल 184 रन बढ़त ली थी। इसमें सौरभ तिवारी ने शानदार 165 रन बनाए थे। टीम को जीत के लिए महज 31 रन बनाने थे। मैच को झारखंड ने 9 विकेट से जीत लिया। झारखंड को इस जीत के साथ छह अंक प्राप्त हुए।

    अंतिम दिन सर्विसेज ने झारखंड की लीड का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 22 रन से आगे खेलना शुरू किया। जब टीम का स्कोर 90 रन था तब राहुल सिंह के रूप में दूसरा विकेट गिरा। उसके बाद लगातार अंतराल पर सर्विसेज के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 74.2 ओवर में 214 रन बनाकर आल आउट हो गई।

    सर्विसेज की ओर से सर्वाधिक रन अर्पित एन गुलेरिया ने बनाए। उन्होंने 118 गेंद पर 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 77 रन बनाए। झारखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में असफल रहे गेंदबाज शहबाज नदीम ने दूसरी पारी में 32 ओवर में सात मेडन डालते हुए 78 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए।

    वहीं पहली पारी में छह विकेट लेने वाले अनुकूल राय ने दूसरी पारी में 26.2 ओवर में 63 रन देकर चार विकेट झटके। जीत के लिए आवश्यक 31 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई झारखंड की टीम ने दूसरी पारी में 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाकर मैच को जीत लिया। ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हुए। कुमार देवव्रत 17 और कुमार सूरज एक रन बनाकर नाबाद रहे।

    अनुकूल बने मैन आफ द मैच

    गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण झारखंड के अनुकूल राय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। अनुकूल ने मैच में पहली पारी में छह विकेट तथा दूसरी पारी में चार विकेट प्राप्त किए। इस तरह उन्होंने एक मैच में दस विकेट प्राप्त किए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके व तीन छक्के की मदद से 72 गेंद पर 57 रन बना टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई।

    अपने ग्रुप में झारखंड दूसरे स्थान पर

    झारखंड की टीम को सर्विसेज की जीत के साथ ही कुल छह अंक प्राप्त हुए थे। गोवा के साथ हुआ मुकाबला ड्रा रहा था, इसमें उसे तीन अंक प्राप्त हुए थे। कुल 9 अंक के साथ झारखंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पहले छत्तीसगढ़ की टीम है।