Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata, Birla Share : टाटा-बिड़ला की यह दो कंपनियां निवेशकों पर कर रही नोटों की बारिश, साल भर में 2700 % रिटर्न

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 12:15 PM (IST)

    Stock Market यूं ही देश में टाटा-बिरला के उदाहरण नहीं दिए जाते। अगर आपने टाटा-बिरला की किसी भी कंपनियों में निवेश किया तो तय है कि आपको फायदा होगा ही। टाटा-बिड़ला की दो कंपनियों ने पिछले एक साल में निवेशकों पर इतनी धनवर्षा की है जिनकी उम्मीद नहीं थी...

    Hero Image
    Tata, Birla, Stock Market Update : टाटा-बिड़ला की यह दो कंपनियां निवेशकों पर कर रही नोटों की बारिश

    जमशेदपुर : टाटा-बिड़ला ग्रुप की दो कंपनियों के यह दो शेयर निवेशकों पर कर रहे नोटों की बारिश, साल भर में 2700 प्रतिशत से अधिक रिटर्न मिला है। टाटा की कंपनी का शेयर 9 से आया 260 पर और बिड़ला की कंपनी का शेयर 38 से आया 1087 पर। टाटा-बिड़ला ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर अपने निवेशकों पर लगातार नोटों की बारिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TTML के शेयर पर रिटर्न

    मुंबई में टेलीकम्युनिकेशन और क्लाउड सर्विस देने वाली टाटा ग्रुप की टाटा टेलीसर्विसेस महाराष्ट्रा लिमिटेड (Tata Teleservices Maharastra Limited, TTML) के शेयर ने बीते एक साल में 2714.97 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर का मूल्य सालभर पहने सिर्फ 9.35 रुपये था। अब शुक्रवार को कंपनी का शेयर 263.20 रुपये पर बंद हुआ।

    एक साल में दिया 26 गुना रिटर्न

    टाटा टेलीसर्विसेज एक साल में 7.90 रुपये से बढ़कर सीधे 206.35 रुपये पर पहुंच गया है। अगर किसी निवेशक ने साल भर पहले टीटीएमएल के स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख अब 26 लाख रुपये से अधिक हो गया होगा। पिछले साल जुलाई में यह स्टॉक 54 रुपये पर था और फिलहाल यह 206 रुपये पर आ गया है । अगर किसी व्यक्ति ने छह महीने पहले ही इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो अब यह रकम 3.81 लाख रुपये हो गई होतीष यानी छह महीने में ही सीधे तीन गुना मुनाफा हो गया होगा।

    Expro India के शेयर पर रिटर्न

    बिड़ला समूह (Birla Group( की पालीमार प्रोसेसिंग कंपनी एक्सप्रो इंडिया के शेयर ने बीते एक साल में 2743.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल भर पहले कंपनी का शेयर मूल्य 38.25 रुपये था। 7 जनवरी को मार्केट बंद होने पर शेयर भाव 1087.60 रुपये हो गया।

    एक्सप्रो इंडिया बिड़ला समूह की एक छोटी कंपनी है। मुख्य तार पर यह रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है। इस तरह का काम करने वाली यह इंडिया की इकलौती कंपनी है और इसके कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है।

    दोनों कंपनियों के शेयर अभी भी बुलिश बने हुए हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इन शेयरों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। इसकी वजह से दोनों कंपनियों की बैलेंस शीट काफी मजबूत होना है। टीटीएमएल एक पेनी स्टाक है, जबकि एक्सप्रो इंडिया एक स्माल कैप कंपनी है। आम तौर पर इस तरह के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखा जाता है। ऐसे में इनमें निवेश करने से पहले आपको किसी सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।