Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: वंदे भारत के ऑटोमैटिक दरवाजों से परेशान यात्री, अब अंतिम घड़ी में दौड़कर नहीं पकड़ पा रहे ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 11:31 AM (IST)

    Vande Bharat Express वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यही यात्रियों के लिए परेशानी का कारण भी बना। रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर टाटानगर पहुंची और पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन ने फिर से चलना शुरू कर दिया। ऑटोमैटिक दरवाजा होने के कारण कई इसमें चढ़ नहीं सके। फिर इन्‍हें इमरजेंसी गेट से कोच में एंट्री दिलाई गई।

    Hero Image
    टाटानगर स्टेशन यात्रीयों को ले पहुंची वंदे भारत ट्रेन। लेट पहुंचे यात्रीयों में रही आपाधापी।

    जासं, जमशेदपुर। Ranchi-Howrah Vande Bharat: 20897-20898 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार से नियमित रूप से रांची से टाटानगर होते हुए हावड़ा के लिए चली। हालांकि पहले दिन स्वचलित दरवाजों के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    ऑटोमैटिक दरवाजे को लेकर यात्री हुए परेशान

    टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर आठ बजकर 40 मिनट पर पहुंची और पांच मिनट के ठहराव के बाद आठ बजकर 45 मिनट पर ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए।

    ट्रेन से हावड़ा के लिए कुछ यात्री सवार होने के लिए थोड़ी देर से पहुंचे थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि सामान्य यात्री ट्रेनों की अपेक्षा वंदे भारत ट्रेनके दरवाजे स्वचलित हैं और ट्रेन शुरू होने से पहले बंद हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बाइक व पांच लाख रुपये के लिए हैवान बने ससुराल वाले, नई नवेली दुल्‍हन की पीट-पीटकर कर दी हत्‍या, टांग दिया शव

    आपात दरवाजे से कोच में भेजे गए यात्री

    ऐसे में जब दरवाजे बंद हुए तो कई यात्री बाहर ही रह गए। ऐसे में आनन-फानन में यात्री पीछे की ओर ट्रेन चालक की ओर भागे। बातचीत के बाद पीछे वाले चालक ने सभी छूटे यात्रियों को अपने डिब्बे से ट्रेन में प्रवेश कराया और आपात दरवाजे से कोच में भेजा।

    महज सात घंटे में तय करेगी दूरी

    यह ट्रेन सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर रांची से रवाना होकर आठ बजकर 40 मिनट पर टाटानगर और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।

    फिर दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर हावड़ा से रवाना होकर शाम सात बजकर पांच मिनट पर टाटानगर और रात 10 बजकर 50 मिनट पर रांची पहुंचेगी। 

    रांची से हावड़ा की की दूरी 463 किलोमीटर है, जो वंदे भारत सात घंटे पांच मिनट में तय करेगी और इस दरमियान चार स्टेशनों पर रूकेगी।

    यह भी पढ़ें: जम्मूतवी एक्सप्रेस के दरवाजे पर ली झपकी, पुल से लगभग 100 फीट नीचे कोयल नदी में गिरा यात्री, मौके पर पहुंची RPF