Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips : घर में इन जगहों पर मेडिसीन रखना पड़ेगा भारी, बीमारियों से घिर जाता है इंसान

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 10:10 AM (IST)

    Vastu Tips कई बार हम मेडिसीन लेते हैं लेकिन बीमारी दूर नहीं हो पाती है। हो सकता है वास्तु दोष के कारण ऐसा हो रहा हो। जहां आप दवाई रख रहे हैं वह गलत स्थान हो। पंडित राजेश पाठक आज बता रहे हैं घर में कहां दवाई रखना चाहिए...

    Hero Image
    Vastu Tips : घर में इन जगहों पर मेडिसीन रखना पड़ेगा भारी, बीमारियों से घिर जाता है इंसान

    जमशेदपुर : घर के अंदर दवाईयों को हर जगह नहीं रखा जाता है। यदि गलत जगह पर दवाइयों को रखा जाए तो इंसान कई बीमारियों से घिर जाता है। जान लें यह वास्तु के नियम। व्यक्ति की सेहत ही उसकी सबसे बड़ी संपत्ति है। कहते हैं कि सभी सुख होने के बावजूद अगर सेहत ही सही नहीं हो तो वे सारे सुख भी बेकार है। इसलिए व्यक्ति को अपनी सेहत पर खास ध्यान देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य बिगड़ने के पीछे कई कारण होते हैं, उसमें से एक कारण वास्तु दोष भी है। घर में मौजूद वास्तु दोष के चलते व्यक्ति दवाइयों के बाद भी उस बीमारी से उभर नहीं पाता। वास्तु के अनुसार घर में गलत जगह पर दवाइयां रखने से व्यक्ति हमेशा किसी न किसी बीमारी से घिरा रहता है। साथ ही, वह बीमारी से उभर भी नहीं पाता।

    इन जगहों पर कभी नहीं रखें दवाइयां

    वास्तु विशेषज्ञ पंडित राजेश पाठक के अनुसार घर के वायक्य कोण उत्तर और पश्चिम दिशा के कोण वाली दिशा में दवाइयां रखने से बचें। इस दिशा में दवाइयां रखने से दवाइयां बहुत धीरे-धीरे असर करती है। वहीं दक्षिण पूर्व या दक्षिण दिशा में दवाएं रखने से आप कभी स्वस्थ नहीं रह पाएंगे। किचन और खासतौर से प्लेटफार्म पर दवाइयां रखने से व्यक्ति को जीवन भर कोई न कोई बीमारी लगी रहती है।

    दवाइयां रखने की सही जगह हैं यह

    पंडित राजेश पाठक का मानना है कि घर में हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में ही अपनी दवाई बाक्स रखना चाहिए। मान्यता है कि यहां फर्स्ट एड किट रखना भी अच्छा रहता है। यहां दवाइयां रखने से व्यक्ति हमेशा सेहतमंद रहता है और जल्दी ठीक भी हो जाता है।

    नोट-जानकारी हो कि यहां मुहैया कराई गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि उपरोक्त जानकारी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।