टाटा मोटर्स के बड़े अधिकारियों से घनिष्ठता है, ऐसा कह युवक को फंसाया और नौकरी दिलाने के नाम ठग लिए 20 लाख रुपये
टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर गोलमुरी निवासी गोपाल कृष्ण सिंह से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में गोलमुरी थाना में जगदंबा सिंह और उसकी पत्नी वंदना देवी पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपित टेल्को कालोनी क्रास रोड नंबर चार का निवासी है।

जासं, जमशेदपुर । टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर गोलमुरी निवासी गोपाल कृष्ण सिंह से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
इस मामले में गोलमुरी थाना में जगदंबा सिंह और उसकी पत्नी वंदना देवी पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपित टेल्को कालोनी क्रास रोड नंबर चार का निवासी है।
आरोपित दंपती ने बताया कि प्रबंधन के बडड़े अधिकारियों से उनके अच्छे संबंध हैं। काफी घनिष्ठता है। पैसे देने पर स्थायी नौकरी लग जाएगी।
पुलिस को शिकायत में बताया गया है कि एक जनवरी 2023 से एक जनवरी 2025 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 20 लाख रुपये आरोपित दंपती ने नौकरी दिलाने के नाम पर लिए।
आरोपितों ने भरोसा दिलाया था कि टाटा मोटर्स में स्थायी नौकरी लगवा देंगे। इस दौरान कई बार रकम की मांग की गई। हर बार नौकरी का आश्वासन दिया गया।
तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो रुपये वापसी की मांग की गई। लेकिन आरोपित ने रुपये नहीं दिए।
झूठा आश्वासन देते रहे। वंदना देवी ने झांसा दिया था कि वह नौकरी लगवा देगी। चेक से अलग-अलग समय में रुपये लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले कदमा थाना की पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर करीब दस लाख रुपये की ठगी करने के मामले में प्रसेनजीत को गिरफ्तार किया था।
नौकरी के नाम पर ठगी की यह कोई पहली घटना नहीं है। बेरोजगार युवा ठगी करने वालों का निशाना बहुत आसानी से बन जाते हैं।
शादी की नीयत से किशोरी को किया अगवा
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक किशोरी का शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर पिंटू अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वह भुइयांडीह हयूम पाइप का निवासी है। घटना तीन सितंबर की है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक उपलब्धि शून्य है।
सीतारामडेरा में चोरी मामले का आरोपित गिरफ्तार
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने चोरी मामले में आरोपित अखिलेश नायक उर्फ महावीर नायक को गिरफ्तार कर लिया है।
अखिलेश नायक साकची थाना क्षेत्र आदर्शनगर टीबी अस्पताल का निवासी है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।