दिवाली-छठ पर यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, कोलकाता-लालकुआं के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। लालकुआं से यह ट्रेन हर गुरुवार को और कोलकाता से हर शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन दुर्गापुर आसनसोल चित्तरंजन मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी शयनयान और वातानुकूलित कोच होंगे।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच पूजा ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
ये स्पेशल ट्रेनें पूजा उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेंगी।
05060 लालकुआं – कोलकाता पूजा स्पेशल चार सितंबर और 13 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से 13:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
05059 कोलकाता – लालकुआं पूजा स्पेशल छह सितंबर और 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से पांच बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
यह ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के को उपलब्ध होंगे।
05059 कोलकाता – लालकुआं पूजा स्पेशल पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।