Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koderma Accident: कोडरमा में पुलिस वैन और कंटेनर की भीषण टक्कर में एक पुलिसकर्मी गई जान, दर्जनभर जवान घायल

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 05:06 PM (IST)

    रांची-पटना NH-31 के उरवां गौरी नदी पुल के पास सोमवार दोपहर करीब बारह बजे एक पुलिस वैन और कंटेनर की जबरजस्त सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि एक जवान गणेश भगत की मौत हो गई।

    Hero Image
    पुलिस वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त , एक की मौत, एक दर्जन घायल।

    संवाद सूत्र, चंदवारा,कोडरमा: रांची-पटना NH-31 के उरवां गौरी नदी पुल के पास सोमवार दोपहर करीब बारह बजे एक पुलिस वैन और कंटेनर की जबरजस्त सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि एक जवान गणेश भगत की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अन्य पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

    इस दुर्घटना में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इसके अलाव अन्य जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद वाहन में फंसे कंटेनर ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

    तिलैया से वापस लौट रहे थे पुलिसकर्मी

    जानकारी के अनुसार, कोडरमा पुलिस लाइन के करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी पुलिस वैन पर सवार होकर पुलिस लाइन चंदवारा लौट रहे थे। पुलिस के सभी जवान तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में इर्द के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने लिए तैनात किए गए थे। सोमवार को तिलैया डैम ओपी प्रभारी से कमान लेकर सभी पुलिसकर्मी वापस पुलिस लाइन चंदवारा लौट रहे थे, इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया।

    घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

    स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तमाम घायल पुलिसकर्मियों को चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के सहयोग से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क के किनारे तड़पते पुलिस कर्मियों को देख ग्रामीणों में आपधापी मच गई। इसी दौरान एक महिला राहगीर भी बेसुध हो गई थी।

    दो जवानों को रिम्स रेफर किया गया, एक की मौत

    इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा के एसपी कुमार गौरव, एसडीपीओ परवीन पुष्कर सदर अस्पताल पहुंचे और अपनी देखरेख में सभी का प्राथमिक इलाज कराया। वहीं गंभीर रुप से घायल 2 जवानों को रिम्स रेफर किया गया, जिनमें एक की मौत रास्ते में ही हो गई।