Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंडवासियों को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, कोडरमा-वैशाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का करेंगे उद्घाटन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:36 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गया जंक्शन से कोडरमा-वैशाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन कोडरमा को गया नवादा नालंदा राजगीर और बोधगया जैसे बौद्ध सर्किट के स्थलों से जोड़ेगी। इस रेल सेवा से उत्तर छोटानागपुर और मगध क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी साथ ही धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। यह सेवा शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कोडरमा। बिहार के गया जंक्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑनलाइन माध्यम से कोडरमा से वैशाली के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।

    यह ट्रेन न सिर्फ कोडरमा और वैशाली को, बल्कि बौद्ध सर्किट के प्रमुख स्थलों जैसे गया, नवादा, नालंदा, राजगीर और बोधगया को भी झारखंड के इस भाग से सीधे जोड़ने का कार्य करेगी।

    इस नई रेल सेवा से उत्तर छोटानागपुर और मगध क्षेत्र को एक नई पहचान मिलने जा रही है। रेल मंत्रालय की इस पहल से क्षेत्रीय पर्यटन को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है।

    धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बल

    कोडरमा जिले से 50 किमी की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ इटखोरी को अब सीधे बौद्ध सर्किट से जोड़ने की संभावना बन रही है। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मेमू ट्रेन के संचालन से गया, नवादा जैसे बड़े स्टेशनों के अलावा कई छोटे स्टेशनों को भी जोड़ दिया गया है। इसका लाभ गांवों और कस्बों के यात्रियों को मिलेगा, जो अब सस्ती, समयबद्ध और सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

    जेडआरयूसीसी सदस्य रामरतन महर्षि ने कहा कि यह सेवा शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को भी आसान बनाएगी।

    वर्षों से की जा रही थी मांग

    इससे पहले राजगीर, नालंदा और बोधगया जैसे स्थलों को ट्रेन से सीधे जोड़ने की वर्षों से मांग की जा रही थी। अब इस नई सेवा से बंगाल सहित देशभर से आने वाले पर्यटकों को कोडरमा होकर इन स्थलों तक पहुंचने की बेहतर सुविधा मिलेगी।

    प्रधानमंत्री द्वारा दी गई यह सौगात न केवल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि झारखंड और बिहार के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में भी बदलाव लाएगी।

    उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कोडरमा स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया जाएगा, इसमें स्थानीयजनन प्रतिनिधियों के अलावा धनबाद रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे।

    यहां गया जंक्शन से प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।