Indian Railway: 18 सितंबर से चलेगी कोडरमा होकर कोलकाता-कानपुर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
कोडरमा होकर कोलकाता से कानपुर सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18 सितंबर से 13 नवंबर तक चलेगी। कानपुर सेंट्रल से दोपहर एक बजे चलकर कोलकाता पहुंचेगी। 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 19 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी। कोलकाता से दिन में 10.45 बजे चलकर अगले दिन अलसुबह 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) । कोडरमा होकर कोलकाता से कानपुर सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18 सितंबर से 13 नवंबर तक चलेगी। कानपुर सेंट्रल से दोपहर एक बजे चलकर कोलकाता पहुंचेगी।
04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 19 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी। कोलकाता से दिन में 10.45 बजे चलकर अगले दिन अलसुबह 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, दुगापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज व फतेहपुर में होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए आठ स्लीपर, आठ जनरल, दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी कोच जोड़ा जाएगा।
ट्रेनों का फेरा बढ़ाने और ठहराव देने की मांग
झुमरी तिलैया क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक पटना के मौर्या होटल में हुई। बैठक में समिति सदस्य राम रतन महर्षि ने कोडरमा व आसपास के यात्रियों की सुविधा को लेकर कई अहम सुझाव महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह को सौंपे।
महर्षि ने कहा कि यदि इन मांगों पर अमल होता है तो यात्रियों को सस्ती, सुलभ और तेज़ रेल सेवाएं मिलेंगी। साथ ही क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
मुख्य मांगें मे कोडरमा–महेशमुंडा एवं कोडरमा–मधुपुर पैसेंजर ट्रेनों का फेरा बढ़ाकर दो-दो किया जाए, हावड़ा–बिकानेर, कोलकाता–अमृतसर और कोलकाता–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कोडरमा जंक्शन पर दिया जाए।
दून एक्सप्रेस को पुनः देहरादून तक चलाने और गोड्डा–दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का फेरा बढ़ाकर त्रिसाप्ताहिक करने की मांग रखी गई। महर्षि ने भरोसा जताया कि इन सुझावों पर कार्यवाही होने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
धनबाद रेल मंडल में चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान
धनबाद रेल मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। मंडल के विभिन्न खंडों धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों पर दिन-रात संचालित अभियान के दौरान चेकिंग टीमों ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर सघन जांच की।
अनधिकृत यात्रा करते 1009 यात्रियों को पकड़ा
इस दौरान 1009 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बेटिकट गलत श्रेणी में यात्रा तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे लोग शामिल थे।
पकड़े गए यात्रियों से कुल 6,30,870 रुपये जुर्माना वसूला गया। धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक इकबाल ने बताया कि बिना टिकट यात्रा गैरकानूनी होने के साथ रेलवे की आय को भी प्रभावित करती है। यात्रियों को मौके पर ही उचित टिकट खरीदने की हिदायत दी गई।
उन्हें भविष्य में नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने कहा कि जिस श्रेणी का टिकट लिया गया है, उसी श्रेणी में यात्रा करना यात्रियों की जिम्मेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।