Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड और खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी, ईकेवाईसी जल्द पूरा करने का आदेश

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    लातेहार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राशन वितरण में तेजी लाने अयोग्य कार्ड रद्द करने और पात्रों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    सितंबर में राशन वितरण और ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण करें। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

    बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सितंबर 2025 का राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, चना दाल वितरण, राशन कार्डधारियों का ईकेवाइसी, पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में उपायुक्त ने एनएफएसए के तहत सितंबर में जिले में किए गए खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए सितंबर माह का राशन वितरण शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    इस दौरान उन्होंने लक्ष्य के अनुकूल काम न कर पाने वाले प्रखंडों में बरवाडीह के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यशैली में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी गई।

    उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित मानकों एवं समय सीमा के अनुरूप कार्य में सुधार नहीं लाया गया तो विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें।

    साथ ही अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिह्नित करते हुए 15 दिनों में कार्ड डिलिशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिन परिवारों या व्यक्तियों का नाम पात्रता की श्रेणी में आता है, उनका नया राशन कार्ड बनाकर उन्हें

    योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए।

    एक माह में शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। डाकिया योजना में पात्र परिवारों तक घर-घर राशन पहुंचाने और आदिम जनजाति परिवारों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया।

    बीएसओ एवं डीएसओ लॉगिन में लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें।

    इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा. चंदन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनसेवक, संबंधित उपस्थित थे।