Palamu Transfer: शिक्षा विभाग में अजीब तबादला! कार्यालय वही, बस कमरे बदले; सामाजिक संगठनों ने जताया विरोध
पलामू में शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कार्यालय से जारी एक तबादला आदेश चर्चा में है। इस आदेश में लिपिकों का तबादला उसी भवन में एक कमरे से दूसरे कमरे में किया गया है। लोगों का कहना है कि यह तबादला राजनीति और दबदबे को तोड़ने के बजाय सिर्फ एक औपचारिकता है।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड में हर बार ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार पलामू से निकली एक अधिसूचना ने लोगों को हैरान कर दिया है। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, पलामू प्रमंडल के कार्यालय से जारी आदेश में कई लिपिकों का तबादला किया गया है, लेकिन आदेश पढ़कर ऐसा लगता है कि यह ट्रांसफर नहीं बल्कि “कमरा बदलने” की औपचारिकता है।
31 जुलाई को जिला स्थापना समिति की बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर यह आदेश जारी हुआ। इसमें कई ऐसे कर्मचारियों का नाम शामिल है, जो लंबे समय से एक ही कार्यालय में जमे हुए थे, लेकिन उनका तबादला किसी दूसरी जगह करने के बजाय उसी भवन के एक कमरे से दूसरे कमरे में कर दिया गया।
इस आदेश पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जब तबादले का असली मकसद राजनीति और दबदबे को तोड़ना है, तो फिर सिर्फ कमरे की अदला-बदली को कैसे तबादला कहा जा सकता है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पलामू जैसे पिछड़े जिले में शिक्षा की बदहाली की एक बड़ी वजह यही है कि शिक्षक और कर्मचारी वर्षों तक एक ही जगह पर टिके रहते हैं। सरकारी स्कूलों में नाम मात्र की पढ़ाई हो रही है, जबकि शिक्षा विभाग महज खानापूर्ति में लगा है।
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या इस तरह का आदेश वास्तव में शिक्षा विभाग को दुरुस्त करेगा, या फिर यह भी ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल की एक और कड़ी भर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।