Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    मेदिनीनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में सद्दीक चौक के पास दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शाहपुर पुल की ओर से आ रहे थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार तस्कर राकेश कुमार उर्फ नेपाली और राहुल कुमार हैं जिन्होंने अपना दोष स्वीकार किया है।

    Hero Image
    ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,

    संवाद सहयोगी,मेदिनीनगर (पलामू)। नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शहर थाना की पुलिस ने शनिवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल ने सद्दीक चौक के पास से दो तस्करों को दबोचा। इनके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर, दो स्मार्ट मोबाइल और एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर जेएच 03 वाई-5210) बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक शाहपुर पुल की ओर से शहर में प्रवेश कर रहे थे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही पकड़ लिए गए। तलाशी में मादक पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों में शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता निवासी राकेश कुमार उर्फ नेपाली (35 वर्ष) और राहुल कुमार (27 वर्ष) शामिल हैं। दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना दोष स्वीकार किया है।

    पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ का मूल्य लाखों रुपये आंका गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी दल में सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहौत्रा,टीओपी एक प्रभारी इन्द्रदेव पासवान, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, इसरार अहमद, अंचन राम शामिल थे।