Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: पांकी में लावारिस कार से बरामद हुआ था 46.19 लाख, पुलिस ने तेज की जांच

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में लावारिस कार से 46 लाख 19 हजार रुपये की बरामदगी के मामले में जांच तेज हो गई है। डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को कई अहम इनपुट मिले हैं जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मालिक की पहचान की जा रही है और रकम के स्रोत का पता लगाने के लिए छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में जांच चल रही है।

    Hero Image
    पांकी में लावारिस कार से बरामद हुआ था 46.19 लाख

     जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पांकी थाना क्षेत्र के बलियारी मोड़ के पास मंगलवार को लावारिस कार से बरामद 46 लाख 19 हजार रुपये नकद मामले की जांच अब तेज हो गई है।

    बुधवार को बरामदगी के बाद पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को कई अहम इनपुट मिले हैं और इन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    डीआईजी आलम ने कहा कि कार के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए परिवहन विभाग से पूरी जानकारी मंगाई गई है। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है किइतनी बड़ी रकम कहां से आई और किस उद्देश्य से लाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला संवेदनशील है और अब तक मिले इनपुट की गहन जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई इन्हीं तथ्यों पर आधारित होगी। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं को खंगाल रही है।

    हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद नकदी के पीछे व्यापारिक लेनदेन या अन्य अवैध गतिविधियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी कारण जांच का दायरा छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों तक फैलाया जा रहा है।

    जब तक रकम के स्रोत और मकसद का पता नहीं चलता, तब तक कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा। बरामद नकदी को सुरक्षित रखकर मामले की तहकीकात जारी है।