Shibu Soren की अस्थियां रजरप्पा के भैरवी-दामोदर संगम में विसर्जित, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नम आंखों से पिता की अस्थियों का किया प्रवाह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सामाजिक रीति-रिवाज व परंपरा के तहत अपने दिवंगत पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर तट पर अवस्थित भैरवी-दामोदर नदी पर रविवार को विसर्जित किया। गमगीन माहौल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थि-कलश को लेकर पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा स्थित दामोदर-भैरवी संगम घाट पहुंचे।

जागरण संवाददाता, रामगढ़। नेमरा में संस्कार भोज के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सामाजिक रीति-रिवाज व परंपरा के तहत अपने दिवंगत पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर तट पर अवस्थित भैरवी-दामोदर नदी पर विसर्जित किया।
गमगीन माहौल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थि-कलश को लेकर पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा स्थित दामोदर-भैरवी संगम घाट पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने यहां पूरे पारंपरिक विधि-विधान से गुरुजी की अस्थियों को भैरवी-दामोदर संगम में विसर्जित किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके छोटे भाई व दुमका के विधायक बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन सहित पारिवार के अन्य सदस्य तथा नेमरा ग्रामवासी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने नम आंखों से स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां विसर्जित कीं। नदी के घाट पर स्थानीय पाहन(पुजारी) द्वारा सभी विधिवत रीति-रिवाज का अनुपालन कराते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों अस्थियां विसर्जित कराई गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।