Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी मामलों के अनुसंधान की बारीकियां सीख रहे झारखंड के 56 अधिकारी, एनआइए दे रहा प्रशिक्षण

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:41 PM (IST)

    रांची के होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय (आइटीएस) में राज्य के 56 अधिकारियों को आतंकवाद से संबंधित विषय पर अनुसंधान एवं ट्रायल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इन अधिकारियों में तीन प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी 13 प्रशिक्षु राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात 31 डीएसपी चार पुलिस निरीक्षक व पांच दारोगा शामिल हैं।

    Hero Image
    झारखंड के पुलिस अधिकारियों को आतंकी मामलों के अनुसंधान की बारीकियां सीखा रही एनआइए।

    राज्य ब्यूरो, रांची। रांची के होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय (आइटीएस) में राज्य के 56 अधिकारियों को आतंकवाद से संबंधित विषय पर अनुसंधान एवं ट्रायल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    इन अधिकारियों में तीन प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी, 13 प्रशिक्षु राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी, राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात 31 डीएसपी, चार पुलिस निरीक्षक व पांच दारोगा शामिल हैं।

    सोमवार से शुरू दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन अनुसंधान के क्षेत्र में देश की नामी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) कर रही है। इस प्रशिक्षण में सभी 56 अधिकारियों को यूएपी अधिनियम की हर पहलुओं की जानकारी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में आइजी (प्रशिक्षण) ए विजयालक्ष्मी, एसपी आइटीएस अजय कुमार सिन्हा व एनआइए रांची के एसपी वैभव सक्सेना शामिल रहे।

    अधिकारियों ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड पुलिस के अधिकारियों को आतंकवाद से संबंधित कांडों के अनुसंधान एवं विचारण के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है।

    क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 में सीआइडी का ही दबदबा

    रांची : रांची के डोरंडा में राजा रानी कोठी स्थित सीआइडी मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 में सीआइडी का ही दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता का पुरस्कार सीआइडी के खाते में ही गया।

    अब विजयी प्रतिभागी राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल होंगे। सीआइडी परिसर में क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन 28 अगस्त से 30 अगस्त तक हुआ था। इसमें विभिन्न विषयों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्राफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

    इस क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), विशेष शाखा व रेल के प्रतिभागी शामिल हुए थे। रेंज स्तर की इस प्रतिस्पर्धा में सीआइडी के ही दारोगा निशांत कुमार व्यक्तिगत चैंपियन रहे।

    सीआइडी के ही दारोगा किरण पंडित व्यक्तिगत रनर अप रहे। क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में चयनित प्रतिभागी आगामी होने वाले राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल होंगे।

    विभिन्न विषयों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सोमवार को डीआइजी चंदन झा ने प्रमाण पत्र, मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

    समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह में मौके पर एसपी सीआइडी पूज्य प्रकाश, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी नवल प्रसाद किशोर, डीएसपी उज्जवल साह, इंस्पेक्टर सह सार्जेंट मेजर शिव गोप,

    अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय के इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, अंगुलांक ब्यूरो के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक डा. रोबिन एनिगो मिंज, फोटो ब्यूरो के एएसआइ दिलीप कुमार व परीक्षक मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

    comedy show banner