Jherkhand पेयजल योजनाओं में आया बड़ा अपडेट, समीक्षा के बाद मिलेगी राशि
राज्य में केंद्रीय सहायता से चलने वाली पेयजल आपूर्ति योजनाओं की सहायता राशि जारी रहेगी। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने जिन राज्यों की सूची जारी ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य में केंद्रीय सहायता से चलने वाली पेयजल आपूर्ति योजनाओं की सहायता राशि जारी रहेगी। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने जिन राज्यों की सूची जारी की है, उसमें उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड का भी नाम है।
मंत्रालय से जारी निर्देश के मुताबिक शहरी और ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा और प्रगति पर केंद्र से भेजी गई टीम रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद योजना के लिए मिलने वाला केंद्रीय अंशदान जारी रहेगा।
मंत्रालय से झारखंड समेत सभी प्रदेशों के पेयजल स्वच्छता विभाग से देरी से चल रही योजनाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने को भी कहा है।
राज्य सरकार ही योजनाओं के लिए एजेंसी का चयन करती है। ऐसे में निजी एजेंसी से काम कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। झारखंड में सभी जिलों में दो अतिरिक्त अभियंता इस काम में लगाए गए हैं।
अगस्त में जारी होनी है अगली किस्त की राशि
राज्य में 97 हजार 535 हर घर नल जल योजना ली गई है। 29 हजार से अधिक गावों में हर घर तक नल पहुंचाने के लिए साल 2028 तक की समय सीमा तय की गई है।
अब उम्मीद की जा रही है कि ये सभी योजनाएं समय पर पूर्ण होंगी। अगस्त माह में पेयजल आपूर्ति की तीसरी किस्त जारी होनी है। इसके लिए केंद्रीय टीम जिलों के दौरे पर आने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।