Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bus stand renovation: सोनपुरवा अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की बदहाली जल्द होगी दूर, करोड़ों की लागत से मिलेगी आधुनिका सुविधाएं

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2022 02:28 PM (IST)

    Bus stand renovation लंबे अरसे से बस स्टैंड की स्थिति काफी दयनीय थी। यात्री सुविधाओं का घोर अभाव था। यहां से झारखंड के विभिन्न जिलों एवं राजधानी रांची सहित बिहार छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश नई दिल्ली कोलकाता आदि की स्थानों की बसें खुलती है।

    Hero Image
    Bus stand renovation: करोड़ों की लागत से आधुनिक बनेगा बस स्टैंड।

    गढ़वा, जासं। जिला मुख्यालय के सोनपुरवा स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड की बदहाली जल्द ही दूर होगी। दो करोड़, 87 लाख रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। गढ़वा विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रयास से 13वें एवं 15वें वित्त मद की राशि से जीर्णोद्धार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। नए प्राक्कलन के अनुसार बस स्टैंड में दुकान निर्माण, दोपहिया तथा तीन पहिया वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सुविधा युक्त बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि गढ़वा का अंतरराज्यीय बस स्टैंड पूरी तरह से जीर्णशीर्ण हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों के निर्माण से होगा जिर्नोद्धार

    पूर्व में 13वें वित्त आयोग मद से जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की गई थी। परंतु कार्य पूर्ण नहीं हो सका। मंत्री ने बताया कि जीर्णोद्धार का नया प्राक्कलन दो करोड़, 87 लाख दो हजार रुपये का तैयार किया गया है। इसमें 13 वें वित्त मद की उपलब्ध राशि एक करोड़ 33 लाख रुपए तथा शेष राशि 15वें वित्त आयोग मद से ली गई है। इसके तहत बाउंड्री वाल, पथवे, रोड, दुकान, सेंट्रल बिल्डिंग, ड्रेन, दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनों की पार्किंग, गेट, लैंडस्कैपिंग आदि का निर्माण किया जाएगा।

    कई राज्यों के लिए यहां से चलती है बसें

    उन्होंने बताया कि लंबे अरसे से बस स्टैंड की स्थिति काफी दयनीय थी। यात्री सुविधाओं का घोर अभाव था। यहां से झारखंड के विभिन्न जिलों एवं राजधानी रांची सहित बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कोलकाता आदि की स्थानों की बसें खुलती है। अब यह बस स्टैंड पूरी तरह से सर्व सुविधा युक्त बेहतर बन जाएगा। मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वे लगातार प्रयास कर गढ़वा की एक-एक समस्या को दूर कर रहे हैं। बहुत ही जल्द गढ़वा राज्य के सबसे विकसित जिलों की श्रेणी में खड़ा होगा।