Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक बाउंस मामले में Ameesha Patel पर अदालत ने लगाया 1000 का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 06:23 PM (IST)

    check bounce cases अमिषा पटेल के चेक बाउंस मामले में अदालत ने 1000 का जुर्माना लगाया है। फिल्म निर्माण को लेकर अमीषा पटेल ने रांची के रहने वाले अजय कुमार सिंह से 2 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन वह इन पैसों को वापस नहीं कर सकी। उनकी ओर से दो चेक दिए गए जो बाउंस कर गए थे ।

    Hero Image
    चेक बाउंस मामले में Ameesha Patel पर अदालत ने लगाया 1000 का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

    जागरण संवाददाता, रांची। चेक बाउंस मामले में आरोपित अभिनेत्री अमिषा पटेल पर अदालत ने 1000 का जुर्माना लगाया है। उनकी ओर से गवाह अजय कुमार का प्रति परीक्षण पूरा नहीं करने पर अदालत में आदेश पारित किया है।

    बता दें कि फिल्म निर्माण को लेकर अमीषा पटेल ने रांची के रहने वाले अजय कुमार सिंह से 2 करोड़ रुपये लिए थे। फिल्म नहीं बनने पर जब पैसे की मांग की गई तो उनकी ओर से दो चेक दिए गए जो बाउंस कर गए। उसके बाद उनके खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    मामला साल 2018 का है। उस दौरान अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे। समझौते के अनुसार जब फिल्म जून, 2018 में रिलीज नहीं हुई, तो अजय ने अपने पैसे वापस मांगे।

    काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर, 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा किया। अजय ने यह मामला अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ दायर किया।

    ये भी पढ़ें -

    Hazaribagh News: सरकार की नीतियों के खिलाफ डीलर संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, हड़ताल करने की दी धमकी

    Dheeraj Sahu Case: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से झड़ते नोटों के बंडल, कांग्रेस पार्टी कब देगी इन सवालों के जवाब