Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एटीएस की बड़ी कार्रवाई, रांची से आइएसआइएस आतंकी को दबोचा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:00 PM (IST)

    लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर से आइएसआइएस का आतंकी पकड़ा गया है। यह दिल्ली एटीएस की टीम की कार्रवाई है। दिल्ली एटीएस में दो आतंकियों को पकड़ा है इनमें एक दिल्ली और दूसरा रांची से पकड़ाया है। दिल्ली एटीएस की टीम ने अब तक डेढ़ साल के भीतर पूरे देश में करीब एक दर्जन आतंकियों को पकड़ा है। रांची से गिरफ्तार संदिग्ध का नाम अशहर दानिश है।

    Hero Image
    दिल्ली एटीएस की टीम ने आईएसआईएस के आतंकी को पकड़ा है।

    राज्य ब्यूरो,  रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर के तबारक लॉज से आइएसआइएस का आतंकी पकड़ा गया है। यह दिल्ली एटीएस की टीम की कार्रवाई है।  

    दिल्ली एटीएस ने दो आतंकियों को पकड़ा है, इनमें एक दिल्ली और दूसरा रांची से पकड़ाया है। दिल्ली एटीएस की टीम ने अब तक डेढ़ साल के भीतर पूरे देश में करीब एक दर्जन आतंकियों को पकड़ा है।

    रांची से गिरफ्तार संदिग्ध का नाम अशहर दानिश है। लॉज में उसने जो अपना आधार कार्ड दिया है, उसमें उसका पता बोकारो जिले के पेटरवार का है।आधार कार्ड में उसके पिता का नाम मजरुल हसन है।

    सर्वाधिक गिरफ्तारी रांची के चान्हो क्षेत्र से हुई थी। रांची के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद सहित पूर्व में गिरफ्तार सभी आतंकी दिल्ली एटीएस के अधीन न्यायिक हिरासत में हैं।

    पूर्व में गिरफ्तार आतंकियों ने स्वीकारा था कि वे रांची के चान्हो में अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलने वाले थे। राजस्थान में प्रशिक्षण के दौरान गिरफ्तार आतंकियों की निशानदेही पर ही रांची में भी गिरफ्तारी हुई थी।

    चौक - चौराहों पर की गई थी 360 डिग्री घेराबंदी

     जागरण संवाददाता,रांची । लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित तबराक लाज में रह रहे दानिश को पकड़ने से पहले पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूरी तैयारी की थी। दानिश की गिरफ्तारी से पहले टीम ने शहर के प्रमुख सात चौक चौराहों पर 360 डिग्री घेराबंदी करते हुए लाज पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहूबाजार चौक, कांटाटोली चौक, मिशन चौक, चर्च रोड, कर्बला चौक, रतन पीपी और सुजाता चौक पर विशेष निगरानी रखी गई थी। यदि दानिश लाज से भागने की कोशिश करता तो चारों ओर पहले से तैनात पुलिसकर्मी उसे तुरंत दबोच लेते।

    जब टीम लाज पहुंची तो उसे भागने का कोई मौका नहीं मिला और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पत्थलकुदवा में जैसे ही पुलिस और एटीएस की टीम पहुंची, मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए।

    लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि सुबह- सुबह इतनी भारी संख्या में पुलिस किसे पकड़ने आई है। रांची पुलिस की ओर से  दानिश की गिरफ्तारी के वक्त सिटी डीएसपी और लोअर बाजार थाना प्रभारी मौजूद थे।

    एक बजे रात से मोहल्ले में बढ़ गई थी गश्ती

    रात एक बजे से मोहल्ले में पुलिस का आना जाना शुरू हो गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस देर रात से ही इलाके में सक्रिय थी, लेकिन रात के समय तबराक लाज में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    पुलिस और एटीएस की टीम रात एक बजे से ही इस अभियान में जुट गई थी। सुबह होने के बाद पुलिस ने लाज पर छापेमारी की। मोहल्ले के कुछ लोगों ने टीम से दानिश के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन टीम के सदस्यों ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी।

    दानिश की गिरफ्तारी के बाद पूरे दिन मोहल्ले में उसकी ही चर्चा होती रही। लाज और मोहल्ले में दानिश खुद को केवल परीक्षा की तैयारी करने वाला बताता था। मोहल्ले के लोगों और लाज में रहने वाले युवकों ने बताया कि जब भी दानिश से बातचीत होती, वह हमेशा यही कहता कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

    उसका कहना था कि उसे एक अच्छी नौकरी चाहिए और इसी लक्ष्य के लिए वह लगातार मेहनत कर रहा है। दानिश पढ़ाई की बातें करता था, इसलिए किसी को उस पर कभी शक नहीं हुआ कि वह हथियार रखने वाला युवक हो सकता है। मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने उसे कभी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करते नहीं देखा था।