Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज‍िस इंजीन‍ियर की तलाश में पुल‍िस ने सुखा द‍िया गया तालाब, वह बस स्टैंड से हुआ बरामद

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:23 AM (IST)

    Jharkhand Crime News आखिरकार सुधा डेयरी (Sudha Dairy) के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार (Engineer Sujit Kumar) को रांची पुलिस (Ranchi Police) ने बुधवार को सुबह सुरक्षित बरामद कर लिया है। उन्हें खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) से बरामद किया गया।

    Hero Image
    Jharkhand Crime News : सुधा डायरी के लापता इंजीनियर को पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड से किया बरामद

    रांची, जागरण संवाददाता। Jharkhand Crime News : आखिरकार सुधा डेयरी (Sudha Dairy) के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार (Engineer Sujit Kumar) को रांची पुलिस (Ranchi Police) ने बुधवार को सुबह सुरक्षित बरामद कर लिया है। उन्हें खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) से बरामद किया गया। करीब एक माह से लपाता इंजीनियर (Missing Engineer) दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata) की सैर कर रहे थे।इधर स्वजन की सांसे अटकी हुई थी। पुलिस कर्मी भी परेशान थे। आखिरकार पुलिस और स्वजनों ने आज राहत की सांस ली है। पुलिस इन्जीनियर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन नहीं चल पा रहा था कोई अता-पता

    बता दें कि सुजीत 22 दिसंबर की सुबह 09:40 बजे घर से सुधा डेयरी फॉर्म पहुंचे थे। सीसीटीवी में उन्हे आते देखा गया। जबकि वे काम नहीं किये और उसी दिन से लापता थे। इधर, स्वजन बुरे आशंका से परेशान थे।

    इंजीनियर को खोजने के लिए पुलिस ने डेयारी के तालाब तक को दमकल लगा कर सुखा दिया। चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था।

    पुलिस ने कुत्ता दौड़ाया, मोबाइल लोकेशन खंगाला, नहीं मिल रही थी सफलता

    इंजीनियर को खोजने के लिए पुलिस ने सुधा डेयरी में डॉग स्क्वाड को उतारा, तकनीकी शाखा की टीम सुजीत कुमार के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही थी। दोस्तों, कर्मचारियों से टोह ले रहे थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। अचानक सूचना मिली की सुजीत बस स्टैंड में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। अब यह जानकारी जुटाई जा रही है कि बिना बताये आखिर वे लापता क्यूँ हो गए थे।