सरकार गिराने की साजिश मामले में आज होनी थी ED की पूछताछ, नहीं पहुंचे विधायक इरफान अंसारी, 2 हफ्ते का मांगा समय
झारखंड के तीन विधायक डा. इरफान अंसारी नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप गत 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे। इन पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था। झारखंड कांग्रेस ने इन तीनों ही विधायकों को निलंबित कर दिया था।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 13 Jan 2023 12:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी को शुक्रवार कांग्रेस कोटे के जामताड़ा के विधायक डा. इरफान अंसारी से पूछताछ करनी थी, लेकिन आज वह नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने पूछताछ के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। इस प्रकरण में सोमवार 16 जनवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप व मंगलवार 17 जनवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ होगी। तीनों ही विधायकों को पिछले हफ्ते ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। तीनों ही विधायक गत वर्ष 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे।
इरफान अंसारी को सुबह 11 बजे पहुंचना था ईडी ऑफिस
पहले सूचना मिली थी कि डा. इरफान अंसारी शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर जाएंगे, जहां ईडी के अधिकारी उनका बयान दर्ज करेंगे। इस दौरान ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है। हालांकि, आज वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इस बीच, विधायक डाक्टर इरफान के वकील चंद्रभानु ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेडिकल ग्राउंड पर ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा गया है। ईडी को ईमेल के माध्यम से आग्रह भेजा गया है, लेकिन वह फिजिकली भी आकर आवेदन दिए हैं। बहरहाल, ईडी की ओर से उनके आवेदन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।अनूप सिंह ने विधायकों पर लगाया था सनसनीखेज आरोप
गौरतलब है कि कोलकाता में जब तीनों विधायक पकड़े गए थे, तब यह बात सामने आई थी कि ये ही तीनों विधायक हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश रचने में शामिल हैं। इस घटना के अगले ही दिन यानी 31 जुलाई को बेरमो से कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा में जीरो एफआइआर दर्ज कराकर व सनसनीखेज आरोप लगाकर यह सरगर्मी बढ़ा दी थी कि उन्हें भी दस करोड़ रुपये के अलावा मंत्री पद का आफर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: कोलकाता से गिरफ्तार तीनों विधायक के खिलाफ अनूप सिंह के बयान पर दर्ज जीरो FIR को ईडी ने किया टेकओवर