Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prevent Skin Infection: बरसात में बढ़ जाता है त्वचा रोगों का खतरा, विशेषज्ञों ने बताए बचाव के उपाय

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    बरसात के मौसम में नमी और जल जमाव के कारण त्वचा रोगों का खतरा बढ़ जाता है। फंगल इंफेक्शन दाद खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं आम हैं। गंदे पानी से बचाव और गीले कपड़ों से परहेज करना जरूरी है। त्वचा को साफ और सूखा रखने एंटीफंगल साबुन का उपयोग करने और तैलीय भोजन से बचने से इन रोगों से बचा जा सकता है।

    Hero Image
    बरसात में त्वचा रोगों से बचाव के उपाय। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। जहां बरसात के मौसम में गर्मियों से राहत मिलती है, वहीं इस मौसम में त्वचा संबंधी बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में जल जमाव और नमी के कारण फंगल इंफेक्शन, दाद, खुजली, एलर्जी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के पानी और गीले कपड़ों के कारण ये संक्रमण फैलते हैं और त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसे अनदेखी करने से यह भीषण रूप लेकर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    गंदे पानी से बचाव जरूरी

    बारिश के मौसम में जगह-जगह जल जमाव हो जाता है और लोग अक्सर गंदे पानी के संपर्क में आ जाते हैं। यह पानी त्वचा रोगों का कारण बन सकता है। ऐसे में संभव हो तो गंदे पानी से दूर रहें और अगर संपर्क में आ जाएं तो तुरंत साफ पानी और साबुन से धोएं।

    क्यों ज्यादा होते हैं त्वचा रोग

    त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार बताते हैं कि बारिश के मौसम में लोग अक्सर गीले कपड़े देर तक पहनते हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। यही नमी फंगल इंफेक्शन का कारण बनती है। खासकर गर्दन, बगल, उंगलियों के बीच दाने और खुजली की समस्या बढ़ जाती है।

    त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरोज राय का कहना है कि बच्चों में ये समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती हैं, क्योंकि वे बारिश के पानी में खेलते हैं। गीले कपड़े पहनने से ‘काच’ (फंगल संक्रमण) जैसी बीमारियां उभरती हैं। लंबे समय तक नमी वाले कपड़े पहनना भी एलर्जी और फोड़े-फुंसियों का कारण बन सकता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    कई बातें ऐसी होती हैं, जिसे बरसात के मौसम में ध्यान रखना बेहद जरूरी होती है। इन बातों को ध्यान में रखकर त्वचा के संक्रामण से बचा जा सकता है।

    • भीगने के बाद तुरंत कपड़े बदलें।
    • टाईट कपड़ों की जगह ढीले और सूती कपड़े पहनें।
    • गीले कपड़े धूप में सुखाकर ही पहनें और पहनने से पहले उन्हें प्रेस करें।
    • नहाने के लिए एंटीफंगल या मेडिकेटेड साबुन का इस्तेमाल करें।
    • बिना हाथ धोए चेहरे या त्वचा को न छुएं।
    • युवाओं को दिन में दो से तीन बार फेस वॉश से चेहरा धोने की सलाह दी जाती है।
    • इस मौसम में तैलीय चीजें खाने से परहेज करें, क्योंकि इससे बाल झड़ने और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है।