रांची में Thar गाड़ी पर बवाल, EMI नहीं चुकाने और 25 लाख रुपये मांगने पर तीन लोगों पर FIR
रांची के लालपुर थाना में जाकिर खान ने सिद्दीकी परवेज आलम समेत तीन पर थार गाड़ी की EMI नहीं चुकाने और 25 लाख रुपये मांगने का केस दर्ज कराया है। जाकिर ने 2022 में परवेज को रिश्तेदार होने के नाते अपने नाम पर थार फाइनेंस कराई थी। परवेज ने गाड़ी अपने साले को दे दी और अब 25 लाख रुपये मांग रहा है।

जागरण संवाददाता, रांची। लालपुर थाना में जाकिर खान ने सिद्धिकी परवेज आलम, सरफराज अहमद और शाहनवाज अहमद पर थार लेकर लोन नहीं चुकाने और 25 लाख रुपये की मांग करने के मामले में केस किया है।
जाकिर खान ने पुलिस को बताया कि वह लालपुर इलाके में काली टावर के पास रहते हैं। वर्ष 2022 में जाकिर के बेटे जाकिफ खान का चचेरा साला सिद्धिकी परवेज आलम सिवान से रांची आया और बोला कि उसे थार गाड़ी खरीदना है।
उस वक्त बिहार में थार गाड़ी उपलब्ध नहीं थी, लेकिन रांची में उपलब्ध था। परवेज ने कहा कि जाकिर अपने नाम पर गाड़ी फाइनेंस करा दे, ईएमआई वह हर माह भर देगा। जाकिर ने कहा कि परवेज रिश्तेदार था इस वजह से उसने यूनियन बैंक कांटाटोली शाखा से अपने नाम पर डाउन पेमेंट कर थार गाड़ी लेकर आरोपित को हैंड ओवर कर दिया।
जाकिर का सिबिल होने लगा खराब
आरोपित ने गाड़ी लेने के बाद कहा था कि वह छह माह में पूरा लोन भर देगा। गाड़ी अपने नाम पर करा लेगा। लेकिन आरोपित के द्वारा जब लोन नहीं दिया जाने लगा तो जाकिर का सिबिल खराब होने लगा।
जाकिर ने परवेज पर दबाव बनाया तो परवेज ने लोन अकाउंट में दो लाख बीस हजार रुपये और जाकिर के खाता में 74 हजार रुपये और जाकिर के बेटा के खाता में 95 हजार रुपये डाल दिया। आरोपित के द्वारा फिर से ईएमआई देना बंद कर दिया गया।
अपने साला को दे दी थार
इसी बीच परवेज ने थार गाड़ी को अपने साला सरफराज अहमद को दे दिया। सरफराज बोकारो में रहता है। गाड़ी देने के बाद परवेज मुंबई चला गया और जाकिर का फोन उठाना बंद कर दिया। कुछ दिनों के बाद जाकिर ने परवेज से गाड़ी लौटाने की बात कही तो आरोपित ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी और पैसा कुछ नहीं मिलेगा।
थार को किया जब्त
वर्ष 2025 में बोकारों पुलिस के द्वारा जाकिर को सूचना दी गई कि थार गाड़ी पर रंगदारी से संबंधित केस हुआ है। जाकिर ने गाड़ी को मुक्त कराने का प्रयास किया तो पता चला कि थार से शहनवाज अहमद के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। थार को जब्त कर लिया गया था लेकिन फर्जी एग्रीमेंट बनाकर सरफराज के द्वारा मुक्त करा लिया गया है।
इसके बाद जाकिर सिवान गया और परवेज और उसके घरवालों से गाड़ी देने के लिए कहा तो आरोपितों के द्वारा धमकी दी गई और कहा गया कि 25 लाख रुपये देने के बाद वह गाड़ी देगा और पेपर ट्रांसफर कर देगा। पुलिस का कहना है कि केस कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।