Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Garhwa Accident News: तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत; घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Kumar
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 09:17 AM (IST)

    Garhwa Road Accident News झारखंड के गढ़वा जिले में गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने एक स्कूटी सवार को रौंद दिया। जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्यवाई पूरी की।

    Hero Image
    Garhwa Road Accident News: तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत।

    मेराल (गढ़वा), संसू। Garhwa Road Accident News गढ़वा मुडिसेमर सड़क एनएच 75 पर मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग बीएड कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की अहले सुबह गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के नागवा मोहल्ला निवासी गोकुल प्रसाद बिंद (70) स्कूटी से श्री बंशीधर नगर बाजार करने जा रहे थे। इसी बीच लातदाग बीएड कॉलेज के समीप गढ़वा की ओर से तेज रफ्तार में जा रही हाइवा ने पीछे से रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान जोरदार आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर ड्राइवर ने हाइवा को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

    इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल गढ़वा में अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस द्वारा हाइवा तथा स्कूटी को थाना लाया गया।

    स्वजनों का रो-रोकर बूरा हाल

    घटना की जानकारी मिलने पर मृतक का पुत्र तथा अन्य स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा दहाड़ मार कर रोने लगे। वहां पहुंची भीड़ ने ढांढस बंधाया तथा गाड़ी में बैठा कर वहां से गढ़वा भेजा।

    सब्जी का व्यवसाय करता था मृतक

    जानकारी के अनुसार, मृतक सब्जी का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। अन्य दिनों की तरह ही गुरुवार की सुबह भी अपने घर नगवां से श्री बंशीधर नगर सब्जी खरीदने जा रहे थे कि रास्ते में ही उक्त घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।