Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ANM-GNM में नामांकन के लिए आज से शुरू होगी काउंसिलिंग, B.ED के लेकर भी आया अपडेट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:01 AM (IST)

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने जीएनएम प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एएनएम और जीएनएम पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग 5 सितंबर तक चलेगी जिसके बाद सीटों का आवंटन होगा। बीएड एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों के लिए भी काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है जो 6 सितंबर तक चलेगी।

    Hero Image
    एएनएम, जीएनएम में नामांकन के लिए आज से शुरू होगी काउंसिलिंग। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगिता परीक्षा पर्षद ने जीएनएम प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की गई थी।

    पर्षद ने जीएनएम के साथ-साथ एएनएम पाठ्यक्रम संचालित करनेवाले सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एएनएम प्रवेश परीक्षा का परिणाम 29 अगस्त को प्रकाशित किया गया था।

    सीटों के विकल्प भरने की प्रक्रिया पांच सितंबर तक

    पर्षद द्वारा जारी अलग-अलग कार्यक्रम के अनुसार, एएनएम तथा जीएनएम में नामांकन के लिए पहली काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू होगी। पंजीकरण तथा सीटों के विकल्प भरने की प्रक्रिया पांच सितंबर तक चलेगी। इसमें छह सितंबर तक संशोधन हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्षद आठ सितंबर को सीटों का औपबंधिक आवंटन करेगा तथा नौ से 12 सितंबर तक आवंटित संस्थानों में नामांकन होगा। पहली काउंसिलिंग से नामांकन के बाद रिक्त रहने वाली सीटों पर नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 13 सितंबर से शुरू होगी।

    इसी तरह, तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 22 सितंबर से शुरू होगी। बताते चलें कि इस काउंसिलिंग के माध्यम से सभी सरकारी संस्थानों में नामांकन होगा। वहीं, निजी संस्थानों की 50 प्रतिशत मुक्त सीटों पर भी नामांकन इसके माध्यम से होगा।

    इधर, पर्षद ने बीएड, एमएड तथा बीपीएड पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पहली ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है। पहली काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू होगी, जिसके तहत पंजीकरण तथा सीटों के विकल्प भरने की प्रक्रिया छह सितंबर तक चलेगी।

    सात-आठ सितंबर को इसमें संशोधन किया जा सकेगा। पर्षद 11 सितंबर को सीटों का आवंटन करेगा। संस्थानों में नामांकन 12-16 सितंबर तक होगा। पहली काउंसिलिंग से नामांकन के बाद रिक्त रहने वाली सीटों पर नामांकन के लिए पर्षद द्वारा अगले राउंड की कांउसिलिंग का कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।

    comedy show banner