Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में एक सितंबर से लागू होगा पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा, 30 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:18 PM (IST)

    रांची में पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा 1 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन और प्रीमियम भुगतान 30 अगस्त तक करना होगा। तीन हजार रुपये का प्रीमियम देना होगा और कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में डाउनलोड किए जा सकेंगे। किसी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यह बीमा 1 सितंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक मान्य है।

    Hero Image
    एक सितंबर से लागू होगा पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा। (जागरण)

    राज्य ब्यूराे, रांची। राज्य के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर से लागू होगा। ऑनलाइन आवेदन, डीडीओ से सत्यापन तथा प्रीमियम के भुगतान के लिए झारखंड आरोग्य सोसाइटी का पोर्टल खुला हुआ है। यह प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तीन हजार रुपये का एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान पोर्टल के पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा।

    सितंबर के पहले सप्ताह से वे स्वास्थ्य बीमा कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी तरह की समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टाल फ्री नंबर 1800-345-5027 जारी किया है। यह स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 के लिए लागू होगा।

    पोर्टल पर मॉड्यूल जारी

    इधर, झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी ने पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए भी 13 अगस्त से पोर्टल पर मॉड्यूल जारी कर दिया है। लाभुक अपना मोबाइल नंबर, कार्यालय का पता, आश्रितों से संबंध, जन्म तिथि, लिंग आदि में सुधार कर सकेंगे।

    बताते चलें कि इस योजना के तहत राज्य कर्मियों को पहले से ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। इसे लेकर राज्य और राज्य के बाहर कई अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं।

    विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सोसाइटी को उन बड़े अस्पतालों को भी सूचीबद्ध करने का आदेश दिया जो अभी तक इस योजना से जुड़ नहीं सके हैं।