Independence Day 2025: फाइनल परेड रिहर्सल में 14 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां लेंगी भाग, दिखेगा देशभक्ति का नजारा
रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 13 अगस्त को फाइनल परेड रिहर्सल होगी जिसमें 14 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां भाग लेंगी। राज्यपाल की सुरक्षा शहर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में यह बैठक हुई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

जागरण संवाददाता, रांची। 13 अगस्त को फाइनल परेड रिहर्सल होगी, जिसमें 14 सुरक्षा बलों की टुकड़ियां भाग लेंगी। आयुक्त ने निर्देश दिया कि राज्यपाल के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार झंडोत्तोलन और अन्य औपचारिकताओं की तैयारी ससमय पूरी हो।
राज्यपाल की सुरक्षा, आमंत्रण पत्र एवं गेट पास वितरण, बिरसा मुंडा समाधि स्थल और शहरभर की साफ-सफाई, सलामी मंच, माइक सिस्टम, पार्किंग, बैरिकेडिंग, एंबुलेंस, अग्निशमन, पेयजल, शौचालय और जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यह दिशा निर्देश दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा, आमंत्रण पत्र वितरण, मंच एवं पंडाल व्यवस्था, परेड रिहर्सल, महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, सड़क मरम्मत, विद्युत, सुरक्षा एवं यातायात सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, उप प्रशासक रांची नगर निगम, नगर पुलिस अधीक्षक रांची, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), आयुक्त के सचिव, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) और सार्जेंट मेजर पुलिस लाइन कांके शामिल रहे।
इसके साथ ही, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, सिविल सर्जन रांची, कार्यपालक अभियंता (विद्युत कार्य प्रमंडल, भवन निर्माण प्रमंडल एवं पद प्रमंडल), अग्निशमन पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।