Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन, मिली ये नई जिम्मेदारी

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:26 AM (IST)

    झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को एसडीओ के पद पर प्रोन्नति दी है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी। विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के बाद यह फैसला लिया गया। पदोन्नति के बाद भी अधिकारी फिलहाल अपने वर्तमान पदों पर ही बने रहेंगे।

    Hero Image
    राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारी बने एसडीओ

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर अधिकारियों को एसडीओ पद पर प्रोन्नति दिया है। आदेश में कहा गया है कि 23 अप्रैल को हुई विभागीय प्रोन्नित समिति की बैठक में अनुशंसा के बाद अधिकारियों को प्रोन्नति दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप कुमार और हरि उरांव की प्रोन्नति हो सकती है प्रभावित

    प्रोन्नति के बाद भी सभी अधिकारी वर्तमान समय में जहां पदस्थापित है, वहीं तैनात रहेंगे। इसमें दिलीप कुमार और हरि उरांव की प्रोन्नति उनके खिलाफ सीबीआइ और एसीबी में दर्ज मामले से प्रभावित होगी।

    प्रोन्नति आदेश में यह भी कहा गया कि उक्त प्रोन्नति वंदना भारती बनाम राज्य सरकार, समीर कच्छप बनाम झारखंड सरकार और संजय पांडेय बनाम झारखंड सरकार के फैसलों से प्रभावित होगी।

    इन अधिकारियों को एसडीओ पद पर मिली प्रोन्नति

    दिलीप कुमार, हरि उरांव, जय प्रकाश नारायण, प्रमोद दास,. निर्मल सोरेन, नितिन शिवम गुप्ता, समीर खालखो, मो अनीश, संजय पाडेय, रवि शंकर, कुमार मयंक भूषण, कमलेंद्र सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, गुलजार अंजुम, अभिषेक कुमार, ठाकुर गौरीशंकर शर्मा।

    कुमुद कुमार झा, विजय कुमार वन, विजय कुमार टू, सुशांत कुमार मुखर्जी, भागीरथ महतो, कमल किशोर सिंह, साकेत सिन्हा, मनोज गुप्ता, कुमार नरेंद्र नारायण, मुरली यादव, सच्चिदानंद वर्मा।

    अमलजीत, केदारनाथ सिंह, रिंकू कुमार, रामबालक कुमार, परमेश्वर कुशवाहा, आशीष मंडल, बबली कुमारी, कनक, असीम बाड़ा, संतोष कुमार, अमित मिश्रा,मृत्युंजय कुमार, सुनील कुमार, मनोज तिवारी, कमलेश उरांव,

    कुंदन भगत, मनोज महथा, रजनीश कुमार, मधु कुमारी, नरेश वर्मा, मिथिलेश सिंह, राकेश सहाय, चंद्रजीत सिंह, राहुल देव, रविंद्र पांडेय, राजीव कुमार सिंह,अभय कुमार झा, कुमार देवेश द्विवेदी, प्रवीण चौधरी, दयानंद जायसवाल आदि का नाम शामिल है।

    ये भी पढ़ें

    Chakradharpur News: कमांडो ट्रेनिंग का ऑर्डर नहीं मानना RPF जवानों को पड़ा भारी, सीनियर डीएससी ने किया सस्पेंड

    Ranchi News: फर्जी बैंक गारंटी देने वाली कंपनियों की खैर नहीं, FIR होते ही ED की होगी एंट्री