Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के बच्चों को बेहतर भविष्य देने की तैयारी में हेमंत सरकार, UNICEF प्रतिनिधि से की मुलाकात

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:55 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूनिसेफ की भारत प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी से मुलाकात की और बाल अधिकारों के संरक्षण शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यूनिसेफ के साथ मिलकर काम करेगी। आने वाले समय में इसका फायदा प्रदेश के बच्चों को मिलेगा।

    Hero Image
    हेमंत सोरेन ने यूनिसेफ की भारत प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी से की मुलाकात

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यों एवं गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने की यूनिसेफ के कार्यों की सराहना

    यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी ने बाल अधिकारों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

    बच्चों को आगे बढ़ने का किया जा रहा प्रयास

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के बच्चे हर क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ें, इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

    जब तक बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित नहीं रहेंगे, तब तक उनके विकास की बात नहीं हो सकती है। यही वजह है कि सरकार बच्चों में कुपोषण और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।

    सरकारी की ओर से यूनिसेफ को मिलेगा पूरा सहयोग

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ को सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। सभी के सहयोग से इस राज्य के बच्चों को बेहतर जीवन देने का प्रयास किया जाएगा। इससे आने वाले समय में बच्चों को लाभ मिलेगा।

    इस मौके पर यूनिसेफ, झारखंड की प्रमुख कननिका मित्रा और कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आस्था अलंग भी मौजूद थीं।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Politics: 'तिरंगा यात्रा सेना के पराक्रम पर पर्दा डालने की कोशिश', झामुमो का BJP पर जोरदार पलटवार

    Jharkhand: कैबिनेट से आज मिल सकती है नई उत्पाद नीति को मंजूरी, शराब की कीमत पर क्या होगा असर? यहां जानें सबकुछ