Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand High Court ने शिक्षा सचिव से पूछा- कब होगी टेट की परीक्षा, नौ साल से इंतजार कर रे युवा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:32 PM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट ने नौ वर्ष से टेट नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताई है। अदालत ने मामले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।अदालत ने उनसे पूछा है कि निकट भविष्य में टेट परीक्षा ली जाएगी या नहीं। यदि परीक्षा ली जाएगी तो कब ली जाएगी।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने शिक्षा सचिव से पूछा- कब होगी टेट की परीक्षा

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand High Court के जस्टिस आनंद सेन की पीठ में झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) की परीक्षा नहीं होने के खिलाफ दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

    सुनवाई के दौरान अदालत ने नौ वर्ष से टेट नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताई। अदालत ने मामले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।

    अदालत ने उनसे पूछा है कि निकट भविष्य में टेट परीक्षा ली जाएगी या नहीं। यदि परीक्षा ली जाएगी तो कब ली जाएगी। अदालत ने सचिव को 22 सितंबर तक उक्त जानकारी देने का निर्देश दिया।

    इस संबंध में नीलम कुमारी एवं अन्य ने याचिका दाखिल की है। याचिका में टेट परीक्षा लंबे समय से नहीं होने से हो रही परेशानी और युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में मौका नहीं मिलने का मामला उठाया गया।

    याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2016 में अंतिम परीक्षा ली गई थी। हर बार जब शिक्षकों की भर्ती की जाती है, तो केवल वर्ष 2016 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाता है।

    जो युवा चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते थे, उन्हें केवल इसलिए चयन प्रक्रिया से बाहर रखा जाता है कि उन्होंने टेट परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है। राज्य में 2016 के बाद यह परीक्षा आयोजित नहीं की गई है।

    यह युवा उम्मीदवारों को सहायक शिक्षक के रूप में सरकारी सेवाओं में प्रवेश से वंचित करने के समान है। एनसीटीई के गाइडलाइन के अनुसार साल में एक बार टेट परीक्षा का आयोजन करना है। झारखंड में इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें