Lohardaga News: लोहरदगा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक अधेड़ की मौत; जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand Lohardaga News झारखंड के लोहरदगा जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लोहरदगा, जासं। Jharkhand, Lohardaga News झारखंड के लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रारंभिक रूप से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
(1).jpg)
इस पूरे मामले में कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार का कहना है कि अभी वह कुछ भी नहीं कह सकते हैं। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
गांव में मचा कोहराम, घायल का घर में ही चल रहा था इलाज, हो गई मौत
इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में विगत रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। इस घटना में स्वर्गीय होसने भगत का पुत्र कामदेव भगत (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था। कामदेव भगत का इलाज उसके घर पर ही चल रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई। कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है।
कई अन्य लोग भी घायल, हर एक पहलू की जांच कर रही पुलिस
घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। हालांकि फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी बहुत कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस बारीकी से एक-एक पहलू की जांच कह रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।