Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री हफीजुल अंसारी को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम भेजा गया, विधानसभा जाने के दौरान हुए थे बीमार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:23 PM (IST)

    झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया। इससे पहले उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया जहां पहले उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी।

    Hero Image
    मंत्री हफीजुल अंसारी को एयर एंबुलेंस से भेजा गया कर गुरुग्राम(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। पारस हॉस्पिटल में इलाजरत अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी को शुक्रवार की सुबह 11 बजे गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल एयर एंबुलेंस से ले जाया गया। एक दिन पहले उन्हें सांस लेने की समस्या के बाद पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉस्पिटल के हेड डॉक्टर नीतीश ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें शिफ्ट किया गया है। उनका यहां भी सही इलाज हो रहा था। लेकिन मेदांता में उनके हार्ट की बाईपास सर्जरी हो चुकी थी, इसलिए उन लोगों ने वहीं आगे का इलाज करवाना उचित समझा।

    एक दिन पहले उनके भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री उनका हालचाल जानने पारस अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जून माह में ही हफीजुल हसन के हार्ट की सर्जरी हुई थी।

    मंत्री हफीजुल अंसारी के सेहत को लेकर डॉ. नीतीश ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण है। जिस वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वे गंभीर हालत में अस्पताल आए थे लेकिन दवा के माध्यम से उनकी स्थिति नियंत्रित कर ली गई थी।

    उनके इलाज को लेकर पारस हॉस्पिटल में मेडिकल टीम गठित की गई थी, इनमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश कुशवाहा, डॉ. ओंकार झा और आईसीयू विशेषज्ञ डॉ. शिव शामिल थे।