Move to Jagran APP

कैशकांड मामला: हाई कोर्ट ने झारखंड सरकार को दो सप्ताह में शपथ पत्र दाखिल करने का दिया निर्देश

Jharkhand News विधायक कैशकांड मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार 2 सप्ताह में अपना शपथ पत्र कोर्ट में दाखिल कर दें। अब अदालत ने इस मामले की सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित की है।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarThu, 01 Dec 2022 02:08 PM (IST)
Jharkhand News: कैशकांड मामला: हाई कोर्ट ने झारखंड सरकार को दो सप्ताह में शपथ पत्र दाखिल करने का दिया निर्देश।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News विधायक कैशकांड मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के प्रार्थी की ओर से और राज्य सरकार की ओर से समय की मांग की गई। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने कहा कि राज्य सरकार 2 सप्ताह में अपना शपथ पत्र कोर्ट में दाखिल कर दें। अगर राज्य सरकार के जवाब पर किसी को प्रति शपथ पत्र दाखिल करना है तो भी वह 2 सप्ताह में दाखिल कर दें। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित की है।

विधायकों की ओर से क्या कहा गया

सुनवाई के दौरान विधायकों की ओर से कहा गया कि इस संबंध में उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है। इसलिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक समय दिया जाए।

कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायक को किया था गिरफ्तार

बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल को कैश के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसको पुलिस ने जांच के लिए बंगाल पुलिस को भेज दिया। इसके खिलाफ तीनों विधायकों ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।