Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Para Teachers: पारा शिक्षकों की आंकलन परीक्षा कल, मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर भी नया अपडेट

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 12:15 PM (IST)

    पारा शिक्षकों का आंकलन परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी को किया जाएगा। इसमें 11 हजार पारा शिक्षक शामिल होंगे ये सभी पहले प्रयास में असफल हुए थे। आंकलन परीक्षा का ये दूसरा अवसर है। वहीं जैक ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। छात्र इनकी मदद से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

    Hero Image
    पारा शिक्षकों को मिला आंकलन परीक्षा का दूसरा अवसर

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित नौवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 12,61,091 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 4.33 लाख बच्चे शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 3.50 लाख बच्चे शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौवीं कक्षा की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 4,77,096 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस संबंध में जैक ने सूचना जारी कर दी है।

    परीक्षा सिर्फ पांच अनिवार्य विषयों पर लिया जाएगा, जो पूरी तरह से ओएमआर शीट पर होगा। छात्र-छात्रा द्वारा चयनित इन पांच अनिवार्य विषयों में भाषा 1, भाषा 2, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान शामिल होंगे।

    नौवीं की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 जनवरी से जैक के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

    नौवीं की परीक्षा के पहले दिन भाषा की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली में गणित व विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी। अगले दिन पहली पाली में ही परीक्षा निर्धारित है, जो सामाजिक विज्ञान विषय पर आयोजित की जाएगी।

    11वीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी

    • झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक द्वारा आयोजित 11वीं की परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि जारी कर दी गई है। ओवदन भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है।
    • वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन 19 से 25 जनवरी तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इस संबंध में जैक ने अधिसूचना जारी कर सभी परीक्षार्थियों, प्ल्स 2 स्कूलों व इंटर कालेजों को जानकारी दे दी है।

    आठवीं की परीक्षा 29 जनवरी को

    आठवीं कक्षा की परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस परीक्षा में 50 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो ओएमआर शीट पर लिया जाएगा। साथ ही 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। परीक्षा एक ही दिन दो पालियों में ही आयोजित की जाएगी।

    पारा शिक्षकों की आंकलन परीक्षा कल

    • पारा शिक्षकों की आंकलन परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
    • आंकलन परीक्षा का यह दूसरा अवसर है जिसमें 11 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। ये वे परीक्षार्थी हैं जो आंकलन परीक्षा के पहले प्रयास में असफल हुए थे। सभी अभ्यर्थियों को कुल चार अवसर दिया जा रहा है।

    मैट्रिक व इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी 

    जैक ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसमें परीक्षार्थियों को विषयवार प्रश्नों की रूप रेखा मिल सकेगी। साथ ही वे इन प्रश्नों के साथ अभ्यास भी कर सकेंगे।

    इसके अलावा स्कूल शिक्षकों द्वारा इन प्रश्नों को छात्रों से बनवाया जाएगा और जांच भी की जाएगी ताकि वे अच्छे से अभ्यास कर सकें। साथ ही वेबसाइट पर ही इसके उत्तर जारी कर दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें

    NCTE का बड़ा फैसला, इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को भी मिलेगी स्कॉलरशिप

    JAC Board Exam: झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थी ध्यान दें, परीक्षा से जुड़े नए अपडेट आए सामने