JSSC Result: इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य ध्यान दें, HC का आदेश आने पर क्या बदलेगा आपका रिजल्ट?
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 11 हजार पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 4817 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिससे 6183 पद खाली रह गए। कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम लंबित हैं। न्यायालय के आदेशानुसार परिणाम जारी किया गया है जो उच्च न्यायालय के निर्णय से प्रभावित हो सकता है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति (कक्षा एक से पांच) प्रतियोगिता परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में 11 हजार पदों के लिए 4,817 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस तरह इसमें भी आधे से अधिक कुल 6,183 पद रिक्त रह गए। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से लंबित रखा गया है।
आयोग ने मंगलवार को रात भर मशक्कत करके सुबह परिणाम जारी किया। 14 अगस्त को इस मामले में सुनवाई होनी है। शीर्ष न्यायालय ने इस तिथि तक अनिवार्य रूप से परिणाम जारी करने का आदेश आयोग को दिया था।
बताते चलें कि आयोग ने इससे पहले आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) नियुक्ति का परिणाम जारी किया था।
उसमें भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए थे। इधर, आयोग के अनुसार, बहादुर महतो एवं अन्य बनाम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड एवं अन्य एवं डमरूधर साहू एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम आदेश से यह परिणाम प्रभावित होगा। आदेश के बाद परिणाम में संशोधन हो सकेगा।
इस क्रम में सफल अभ्यर्थियों के आवंटित कोटि/जिला में परिवर्तन संभव है। साथ ही अनिवार्य प्रमाण पत्रों/अभिलेखों की अनुपलब्धता/अस्पष्टता/बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने के कारण कतिपय अभ्यर्थियों के परिणाम को लंबित रखा गया है।
इस संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए जानेवाले प्रमाण पत्रों/प्राप्त किए जाने वाले विभागीय मार्गदर्शन के आधार पर आयोग के निर्णय के बाद परिणाम में संशोधन संभावित है।
आयोग ने इस परीक्षा के माध्यम से कुल 7,151 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध करते हुए प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया था। इनके प्रमाणपत्रों की जांच आठ अगस्त को पूरी हुई। इनमें 4,817 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें- JSSC Jharkhand ANM Recruitment 2025: झारखंड में एएनएम के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें जरूरी योग्यता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।