Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस झारखंड प्रभारी के. राजू का सात दिवसीय दौरा, दुमका से होगी शुरुआत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:28 AM (IST)

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के झारखंड प्रभारी के. राजू 15 सितंबर से सात दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे दुमका साहिबगंज पाकुड़ समेत कई जिलों में पंचायत समितियों के साथ बैठकें करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रांची में वे मीडिया और सोशल मीडिया जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

    Hero Image
    कल से सात दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगे कांग्रेस प्रभारी के.राजू

    राज्य ब्यूरो,रांची। संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य सह झारखंड प्रभारी के.राजू सात दिवसीय दौर पर कल 15 सितंबर को देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि आगमन के उपरांत 15 सितंबर को ही वे दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड में ग्राम पंचायत समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद करीब पांच बजे साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में ग्राम पंचायत समितियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि में पाकुड में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 सितंबर वे पाकुड़ सदर प्रखंड में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में भाग लेंगे। तीन बजे दोपहर में संताल परगना के जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ दुमका सर्किट हाउस में बैठक करेंगे।

    शाम पांच बजे जामताड़ा के लिए निकल जाएंगे। अगले दिन सुबह दस बजे नारायणपुर प्रखंड, जामताड़ा में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर एक बजे के करीब वे हजारीबाग के लिए प्रस्थान करेंगे।

    18 सितंबर को सुबह 10 बजे उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ हजारीबाग सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

    यहां से वे डाल्टनगंज, पलामू के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां शाम में चार बजे पलामू सर्किट हाउस में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा करेगे। ने के लिए पलामू संभाग के डीसीसी अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम पलामू में करेंगे।

    19 सितंबर को पूर्वा 09 बजे पलामू से बडगढ़, जिला गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे और पूर्वा 10 बजे बडगढ़ ब्लॉक, गढ़वा में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में भाग लेंगे। पूर्वा 11.30 बजे बडगढ़ ब्लॉक, गढ़वा से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।

    रांची में शाम चार बजे राजकीय अतिथिशाला, रांची में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा करने के लिए दक्षिण छोटा नागपुर संभाग के डीसीसी अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

    20 सितंबर को वे सरायकेला-खरसावां जाएंगे जहां बैठक करेंगे। इसी दिन दोपहर में तीन बजे पुराना विधानसभा हॉल, धुर्वा, रांची में मीडिया एवं सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष के साथ बैठक में भाग लेंगे। अगले दिन 11:30 बजे पुराने विधानसभा हाल, धुर्वा, रांची से कोचांग, ब्लाक अड़की, जिला खूंटी के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी दिन रांची लौटकर वापस हैदराबाद चले जाएंगे।