कृष्ण जन्माष्टमी पर ऑपरेशन सिंदूर की रहेगी झांकी, मटका फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम
रांची में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार अब मथुरा-वृंदावन जैसा मनाया जा रहा है। इस वर्ष 16 अगस्त को जन्माष्टमी है जिसके लिए शहर में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं होंगी। अल्बर्ट एक्का चौक पर ऑपरेशन सिंदूर झांकी और भजन संध्या होगी जिसमें बालक गोविंदा के लिए एक लाख का इनाम है। हरमू मैदान और इस्कॉन मंदिर समेत कई स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे जिनमें राधा-कृष्ण प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अब मथूरा व वृंदावन की तर्ज पर होने लगा है। शहरवासी कृष्ण जन्माष्टमी का बेसब्री से इंतजार करते है। शहरवासी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने लगे है। इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इसे लेकर शहर में कई जगहों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए शहर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस बार रांचीवासी अलबर्ट एक्का चौक पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी के साथ भजन संध्या का लुत्फ उठाएंगे।
साथ ही बालक गोविंदा के लिए एक लाख रुपये प्रथम पुरस्कार इनाम रखा गया है। शहर में इस बार अलबर्ट एक्का चौक के साथ-साथ हरमू मैदान, बिड़ला मैदान, इस्कॉन मंदिर रविंद्र भवन सीएमपीडीआई कांके, चुटिया आदि जगहों पर कई आयोजन होंगे और विशेष पूजा होगी।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन होगा। समितियां कृष्णजन्माष्टमी को लेकर तैयारियों में लगी हुई है।
पुरुष गाेविंदा को एक लाख और महिलाओं 51 हजार रुपये
अलबर्ट एक्का चौक पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से 16 व 17 अगस्त को श्री कृष्ण महोत्सव मनाया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद सास्वत ने बताया कि रांची में सबसे भव्य श्रीकृष्ण महोत्सव अलबर्ट एक्का चौक पर मनाया जाता है।
इस बार समिति की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा। झांकी की रूप में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई देगी। इस बार पुरुष गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये और बालिका गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार और द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये रखी गई है।
वहीं, मटके की ऊंचाई पुरुषों के लिए 25 फीट रखी गई है, जबकि अगर इसे फोडने में परेशानी होती है, तो इसकी ऊंचाई 22 फीट की जाएगी। बालिका गाेविंदा के लिए मटके की ऊंचाई 22 फीट पहले की जाएगी, अगर इसे फोड़ने में परेशानी होगी तो, इसकी ऊंचाई कम की जाएगी।
वहीं, 16 अगस्त को संध्या 5 बजे से बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 17 अगस्त को संध्या 5 बजे से हांडी-फोड़ो प्रतियोगिता व भजन संध्या साहित नृत्य नाट्य का आयोजन होता था।
बिरसा मैदान रातू रोड में होगा हाड़ी-फोड़ प्रतियोगिता
रातू रोड के बिरसा मैदान में बुधवार को कान्हा मटकी फोड़ प्रतियोगिता समिति की ओर से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता के माध्यम से समिति की ओर से चरस, अफीम, ब्राउन सुगन, इंजेक्शन, डेनटराईट, कोरेक्स से मुक्ति को लेकर संदेश दिया जाएगा। पुरुष गोविंदा को प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 11 हजार रखा गया है।
हरमू मैदान में 16 अगस्त को होगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति हरमू की ओर से हरमू मैदान में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। समिति के कार्यक्रम प्रभारी इंद्रजीत यादव ने बताया कि समिति की ओर से 16 अगस्त को बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें 11 वर्ष तक के बच्चें-बच्चियां शामिल होंगी।
वहीं, संध्या 4 बजे से दही-हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। संध्या को रंगारंगा भोजपुरी नृत्य नाटिका होगी। वहीं दही-हाड़ी प्रतियोगिता में महिला व पुरुष गोविंदा की टीम हिस्सा लेंगे। इसमें मटके की ऊंचाई पुरुष गोविंदा के लिए 20 फीट व महिला गोविंदा के लिए 18 फीट होगी। वहीं समिति की ओर से बताया गया कि जल्द पुरस्कार की राशि सार्वजनिक कर दी जाएगी।
इस्कॉन मंदिर में मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण हरे-हरे, हरे राम हरे राम, राम, राम हरे-हरे के मंत्र के साथ 17 अगस्त को रविंद्र भवन सीएमपीडीआई कालोनी कांके रोड में जन्माष्टमी का आयेाजन किया जाएगा।
जिसमें जन्माष्टमी विशेष कीर्तन, सांस्कृतक कार्यक्रम, कलश अभिषेकम, विशेष कृष्ण कथा, महाअभिषेकम, दर्शन और महाआरती और इसके बाद रात्रि महाप्रसाद का आयोजन होगा। इसके लेकर समिति की ओर से श्रीकृष्णजन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।