Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता से मारपीट और पत्नी के अपमान पर भड़का जमीन कारोबारी कुणाल, दो पर बरसाईं गोलियां; एक की मौत और दूसरा घायल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:34 AM (IST)

    रांची के रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों पर गोलीबारी की जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना झखड़ाटांड़ मुंडा टोली में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे और एक बुलेट बाइक बरामद की है। जांच जारी है और पुलिस जमीन विवाद की आशंका जता रही है।

    Hero Image
    रातू में जमीन कारोबारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची के रातू थाना क्षेत्र में रविवार को आपसी रंजिश ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। जमीन कारोबारी कुणाल ने पुराने विवाद और हालिया पारिवारिक अपमान का बदला लेते हुए दो जमीन कारोबारी रवि कुमार साहू और बलमा पर गोलियां बरसा दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले में रवि साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलमा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

    एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आठ माह पहले जमीन के एक सौदे को लेकर बलमा ने कुणाल के पिता के साथ मारपीट की थी। मामला यहीं नहीं रुका 10 दिन पहले कुणाल ने एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये उधार लिए थे, जिस पर बलमा ने ताना मारते हुए उस व्यक्ति से कहा कि अगर हिम्मत है तो पैसे वापस लेकर दिखाओ।

    इसी बात को लेकर बलमा और कुणाल की पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद से ही कुणाल ने बलमा को सबक सिखाने की ठान ली थी।

    जानकारी के अनुसार रविवार को कुणाल अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बलमा की तलाश में निकला।

    जानकारी के मुताबिक, बलमा अपनी पड़ोसी सरिता देवी के घर के बाहर, अपने साथी रवि के साथ शराब पी रहा था। मौका पाकर उसने कुणाल ने वहां पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बलमा तो घायल हो गया, लेकिन रवि जो उस वक्त शराब पी रहा था, गोली लगने से मौके पर ही मारा गया।

    पूर्व नियोजित थी साजिश, अपराधियों को थी पूरी जानकारी

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कुणाल और उसके साथियों को उनके लोकेशन की सटीक जानकारी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना से पहले दो संदिग्धों को बाइक से क्षेत्र में घूमते देखा गया था। इससे स्पष्ट है कि हमलावरों ने वारदात की पूरी योजना पहले ही बना रखी थी।

    पुलिस को मिले पांच खोखे, एफएसएल टीम ने की जांच

    घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखे बरामद किए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितनी गोलियां चलाई गईं। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल से एक लाल रंग की बुलेट बाइक भी बरामद की गई है।

    बलमा का बयान अभी बाकी, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

    घायल बलमा का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन पुलिस को उसके होश में आने के बाद पूरे मामले का विस्तृत ब्योरा मिलने की उम्मीद है।

    बलमा चतरा जिले के टंडवा प्रखंड का रहने वाला है और रांची में जमीन कारोबार करता है। उसके पिता का नाम किशुन गोप है, जबकि मां प्रखंड मुख्यालय में सफाईकर्मी हैं। मृतक रवि भी टंडवा का ही रहने वाला था। जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ था। बलमा कुछ दिनों से बुढ़मू इलाके में रह रहा था।

    पुलिस ने इस मामले में तुंरत कार्रवाई करते हुए इस कांड का खुलासा कर लिया है। जल्द ही दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी होगी। इस कांड का खुलासा करने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित होंगे। - चंदन कुमार सिन्हा,एसएसपी रांची