रामगढ़ के 6 पंचायतों में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र, जमीन चिन्हित करने का पूरा
डाड़ी प्रखंड के मिश्राइनमोढ़ा सहित छह पंचायतों के निवासियों के लिए खुशखबरी है। इन पंचायतों में जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। डाड़ी सीओ और उनकी टीम ने सरकारी जमीन का निरीक्षण किया है और हजारीबाग डीसी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सीसीएल से एनओसी मांगी जाएगी। सरकार की इस योजना से पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है।

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़)। डाड़ी प्रखंड अंतर्गत मिश्राइनमोढ़ा, गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग , रेलीगढ़ा पश्चिमी व टोंगी पंचायत के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रखंड के इन छह पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा।
सरकार द्वारा पंचायत के लोगों को पंचायत में ही स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की योजना है। इसको लेकर डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा व अंचल की पूरी टीम द्वारा तीन दिन पहले पंचायत सचिवालय के आसपास की खाली पड़ी सरकारी जमीन का निरीक्षण कर लिया है।
इस संबंध में डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा ने बताया कि सरकार की योजना है कि प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र हो। डाड़ी प्रखंड में छह पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र से वंचित है। तत्पश्चात हजारीबाग डीसी के निर्देश पर मिश्राइनमोढ़ा, गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग, रेलीगढ़ा पश्चिमी व टोंगी पंचायत के पंचायत सचिवालय के आसपास में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर उप स्वास्थ्य केद्र भवन निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया है। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण को लेकर स्थल भी चिन्हित कर लिया गया है।
बताया कि छह पंचायतों में तीन सीसीएल अधिनस्त पंचायत पड़ते है। ऐसे में उक्त पंचायतों के खाली पड़े जमीन पर आने-वाले 5-6 सालों में सीसीएल प्रबंधन द्वारा खनन करने की योजना है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट उनसे ली जाएगी। साथ ही सीसीएल प्रबंधन से उप स्वास्थ्य भवन निर्माण को लेकर एनओसी भी मांगी जाएगी।
बताया कि हजारीबाग डीसी को जल्द ही छहों पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण को लेकर चिन्हित किए गए जमीन के बारे में रिपोर्ट भेज दिया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा प्रखंड के छह पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के लोगों में खुशी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।