रिम्स में आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सों ने किया हंगामा, ड्यूटी करने से रोकने पर हुआ बवाल Ranchi News
रिम्स में आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सों को सुबह ड्यूटी जॉइन करने से रोका गया। हर बार की तरह उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना था। लेकिन मेट्रोन कार्यालय के बाहर एक नोटिस लगा दिया गया। जिसमें उन्हें रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना किया गया था।

रांची, जासं । रिम्स में आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सों को सुबह ड्यूटी जॉइन करने से रोका गया। हर बार की तरह उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना था। लेकिन मेट्रोन कार्यालय के बाहर एक नोटिस लगा दिया गया। जिसमें उन्हें रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना किया गया था। इस पर आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया। कोविड महामारी के दौरान एक माह पहले इन नर्सों को बहाल किया गया था।
लेकिन एक साल के लिए नियुक्ति की बात कह एक महीने काम करवाने के बाद अब टी एंड एम आउटसोर्सिंग कंसलटिंग एजेंसी की ओर से इन्हें हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। कंपनी ने आनन-फानन में करीब 749 लोगों को बहाल कर लिया। और एक महीने उन्हें काम पर नहीं रखना चाहते हैं। 125 की संख्या में नर्सों ने रिम्स के मेट्रोन कार्यालय के पास हंगामा किया।
आउटसोर्स पर बहाल नर्सों का कहना है कि एक महीना काम भी करवाया गया और अब कहा जा रहा है कि उनकी जरूरत नहीं है। कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि संकट के इस घड़ी में नर्सों ने काम किया और आज घर परिवार और बच्चों से दूर रहकर काम करने के बाद हटाने का दबाव बनाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।