Ranchi Gangwar: पंडरा में कुख्यात संदीप थाना और संजय पांडे गिरोह में हिंसक झड़प; दोनों ओर से चली गोली, तीन जख्मी
Jharkhand News: रांची के पंडरा में संदीप थाना और संजय पांडे गिरोह के बीच जमीन सौदे के पैसों के बंटवारे को लेकर हिंसक झड़प हुई। मान्या टावर के पास हुई ...और पढ़ें

रांची में गैंगवार, घायल को अस्पताल में भर्ती कराती पुलिस।
जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी रांची के पंडरा इलाके में शनिवार की रात कुख्यात संदीप थाना गिरोह और संजय पांडे गिरोह के बीच हिंसक झड़प हो गई।
यह घटना पंडरा स्थित मान्या टावर के पास हुई, जहां जमीन के एक सौदे के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं।
फायरिंग की इस घटना में तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों गिरोह के सदस्य जमीन बिक्री से जुड़े एक सौदे के बाद करीब 50 लाख रुपये से अधिक की रकम लेने मौके पर पहुंचे थे।
नशे थे दोनों गुट के लोग
पैसा आने के बाद आपसी बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि उस समय दोनों गुट के लोग नशे की हालत में थे, जिससे विवाद और उग्र हो गया।
पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों गुटों ने हथियार निकाल लिए। फायरिंग की इस घटना में संदीप थाना गिरोह के आकाश और विकास को गोली लगी। आकाश को एक गोली लगी है, जबकि विकास को तीन गोलियां लगी हैं।
वहीं संजय पांडे गिरोह से जुड़े रवि को भी गोली लगने की सूचना है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रिम्स भेजा गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
रिम्स में घायलों की स्थिति स्थिर
चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल तीनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और खतरे से बाहर हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदीप थाना गिरोह की ओर से आकाश और विकास ने फायरिंग की, जबकि दूसरी ओर से संजय पांडे गिरोह के संजय पांडे, रवि और बबलू ने गोलियां चलाईं।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों गिरोह के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पैसों के बंटवारे पर हुआ बवाल
कोतवाली डीएसपी ने बताया कि यह पूरी घटना आपराधिक गिरोहों के बीच आपसी वर्चस्व और पैसों के बंटवारे को लेकर हुई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। डीएसपी ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में जेल से बाहर निकले अपराधियों और कुख्यात दागियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस घटना के बाद पंडरा और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की दोबारा हिंसक घटना न हो।
दोनों गिरोह के सदस्यों पर कई मामले दर्ज हैं। संदीप थाना पर तो पुलिस सीसीएक के तहत कई बार कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।