Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranchi के वीआइपी मोहल्ले में चल रहा था हुक्का बार, बच्चों को भी परोसा जा रहा था नशीला पदार्थ, जब पुलिस ने छापा मारा तो ...

    By Kanchan SinghEdited By: Kanchan Singh
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 04:20 PM (IST)

    रांची के एक वीआईपी इलाके में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। यहाँ बच्चों को भी नशीला पदार्थ परोसा जा रहा था। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। यह अवैध हुक्का बार नाबालिगों को नशे की लत लगाने का अड्डा बन गया था।

    Hero Image

    रांची में कोटपा की टीम ने रेस्टोरेंट में अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में हुक्का बार में प्रयोग किए जाने वाले नशीले पदार्थों को जब्त किया है।

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वीआइपी मोहल्ला कडरू स्थित 11 रेस्टोरेंट में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। रांची एसडीओ के निर्देश पर अरगोड़ा पुलिस और कोटपा की टीम ने रेस्टोरेंट में अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में हुक्का बार में प्रयोग किए जाने वाले नशीले पदार्थों को जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरगोड़ा थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। रांची एसडीओ के निर्देश पर पुलिस, फूड सेफ्टी विभाग और कोटपा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है।

    नशे में मस्त कम उम्र के बच्चे भी पकड़े गए

    हुक्का बार में कम उम्र के छात्रों को भी हुक्का परोसा जा रहा था। मामले को लेकर रेस्टोरेंट संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। कानून सम्मत आगे की कार्रवाई के लिए तैयारी की गई है। रेस्टोरेंट में कैसिनो में खेले जाने वाले कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

    नशे का अड्डा बना था रेस्टोरेंट

    कार्रवाई के दौरान टीम ने भारी मात्रा में हुक्का में इस्तेमाल होने वाले फ्लेवर्ड और नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। थानेदार अनिल तिवारी के मुताबिक यह हुक्का बार पूर्णतः अवैध तरीके से चल रहा था। मौके से कई तरह के हुक्का फ्लेवर्स, चिमनी, पाइप, कोयला और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

    अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप

    जैसे ही पुलिस और कोटपा की टीम रेस्टोरेंट में पहुंची, वहां हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट युवाओं से खचाखच भरा था। वे सभी हुक्का पीने में मशगूल थे। हैरानी की बात यह रही कि वहां कई कम उम्र के छात्र भी मौजूद थे जिन्हें खुलेआम नशा परोसा जा रहा था।

    मिला जुआ खेलने का सामान

    रेस्टोरेंट में सिर्फ हुक्का ही नहीं, बल्कि कैसिनो में इस्तेमाल होने वाले कार्ड भी बरामद किये गये हैं। इससे साफ होता है कि यह जगह नशे और जुए के अड्डे में तब्दील हो चुकी थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यहां संगठित अवैध गतिविधियां तो नहीं चल रही थीं।