Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा फैसला, 44 स्नातकोत्तर शिक्षकों की उम्मीदवारी रद

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:14 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 44 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद कर दी है। ये वो अभ्यर्थी थे जिन्होंने मूल विषय की जगह अन्य संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर किया था जिनमें संस्कृत और इतिहास विषय के अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग ने दो समानांतर कोर्स करने वालों और प्रमाणपत्र जमा न करने वालों पर भी कार्रवाई की है।

    Hero Image
    मूल विषय में स्नातकोत्तर नहीं करनेवाले 44 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में उन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद कर दी है, जो मूल विषय की बजाय संबंधित अन्य विषयों से स्नातकोत्तर की डिग्री लेकर इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। फिलहाल संस्कृत और इतिहास विषय के ऐसे 44 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें संस्कृत के 34 तथा इतिहास विषय के 10 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। पूर्व में इनका परिणाम लंबित रखा गया था। अन्य विषयों में भी ऐसे मामले हो सकते हैं।

    इसके तहत संस्कृत में स्नातकोत्तर की जगह संस्कृत साहित्य, ज्योतिष, आचार्य, नव्य व्याकरण आदि में स्नातकोत्तर करनेवालों की उम्मीदवारी रद की गई है। इसी तरह, इतिहास में स्नातकोत्तर की जगह मध्यकालीन इतिहास या प्राचीन इतिहास विषय में स्नातकोत्तर करनेवालों की भी उम्मीदवारी रद की गई है।

    आयोग ने 13 अप्रैल 2022 से पूर्व एक ही समय दो समानांतर कोर्स करनेवालों की भी उम्मीदवारी रद की है। इनमें संस्कृत के दो तथा इतिहास के एक शिक्षक हैं।

    वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने संस्कृत तथा इतिहास के एक-एक अभ्यर्थियों सहित कुल 10 अभ्यर्थियों की अनुशंसा आयोग को वापस लौटा दी है। काउंसलिंग के दौरान विभाग में ऐसे मामले आए थे।

    इधर, आयोग ने प्रमाणपत्रों की जांच में नहीं पहुंचनेवाले इतिहास के 10 तथा संस्कृत के चार तथा स्वच्छता प्रमाणपत्र जमा नहीं करनेवाले चार अभ्यर्थियों की भी उम्मीदवारी रद कर दी है।

    उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परिणाम लंबित

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कुल 14 अभ्यर्थियों का परिणमा लंबित रखा है। ये इतिहास तथा संस्कृत विषय के अभ्यर्थी हैं। इनके संबंध में कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद निर्णय लिया जाएगा।