Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain In Ranchi: मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, गड्ढे में गिरी गाड़ी; बिजली सप्लाई ठप

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। एक स्कार्पियो कार गड्ढे में गिर गई जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। जलजमाव के कारण बाजार में रौनक कम होने की आशंका है।

    Hero Image
    मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, गड्ढे में गिरी गाड़ी; बिजली सप्लाई ठप

    जागरण संवाददाता, रांची। भले ही राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी का तमगा मिल गया हो लेकिन सोमवार की शाम करीब पांच बजे से शुरू हुई वर्षा ने शहर को पानी पानी कर दिया है। नगर निगम और विद्युत विभाग का पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया। आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। शहर के कई निचले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम यह रहा कि करीब चार घंटे तक हुई झमाझम वर्षा के कारण कांटाटोली बहुबाजार के बीच सड़क किनारे गड्ढे में एक स्कार्पियो-एन गाड़ी गिर गई। स्कार्पियो कार पर सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया। शहर के हर गली मोहल्ले में जलजमाव ने आमजनों की परेशानी बढ़ा दी है।

    पंचशील नगर, पंडरा, इमामकोठी, डिसलरी पुल कोकर, हिंदपीढ़ी क्षेत्र, बांधगाड़ी, बड़ा तालाब क्षेत्र, सेवा सदन, किशोरगंज, अपर बाजार समेत कई अन्य जगहों पर वर्षापात के बाद गंभीर स्थिति बनी हुई है। वहीं, रिम्स के बाहर ट्रामा सेंटर के पास तालाब के आसपास के क्षेत्र में जलजमाव हो गया है।

    जिस कारण एंबुलेंस की आवाजाही भी प्रभावित है। इस सड़क से होकर हरेक दस मिनट पर एक एंबुलेंस गुजरती है और शाम ढलने के बाद पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं होने से आमजनों के साथ साथ मरीज व उनके स्वजन तक परेशान हैं।

    वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को राज्य के निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी के साथ साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, साहिबगंज और उत्तर

    पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार में कहीं कहीं भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि इन जिलों में यह स्थिति 19 सितंबर तक बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्षापात के साथ साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के बहने और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    ऐसा रहा मौसम:

    पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मानसून की सक्रियता दिखी। लगभग सभी स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हुई जबकि कहीं कहीं भारी वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा 152 मिमी दुमका में हुई।

    वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पाकुड़ में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकार्ड किया गया। वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम 30.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    बाजार में प्रभावित हो रही दुकानदारी:

    बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर शहर में उत्सवी माहौल बनना शुरू हो गया है लेकिन वर्षापात के बाद शहर में लगातार उत्पन्न हो रही विषम स्थिति ने दुकानदारों का पसीना निकाल दिया है। बाजार में खरीदारी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है जबकि 22 सितंबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाएगी।

    ऐसे में कयासों का बाजार भी गरमाने लगा है, दुकानदारों ने बताया कि वर्षापात के बाद शहर की सड़कों पर जलजमाव हो जाता है और ग्राहक आना पसंद नहीं करते हैं। समय पर नालों से ठोस कचरे की उड़ाही नहीं होने का ही परिणाम है कि हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने के बाद ही नाले का गंदा पानी उफनकर सड़कों पर आने लगता है। स्थिति यही रही तो अबकी बार दुर्गा पूजा की रौनक बाजार में कम देखने को मिलेगी।

    शहर में ध्वस्त हो गई बिजली व्यवस्था:

    शहर में सोमवार की शाम लगातार हुई वर्षा के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। शहर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने के कारण बिजली गुल होने की समस्या देखने को मिली। कोकर के कब्रिस्तान के पास तार में शार्ट सर्किट होने से कोकर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। इसके अलावा शहर के पुंदाग, नामकुम, चुटिया, सामलौंग, टाटीसिलवे, तुपुदाना, बूटी, बीआइटी, खेलगांव, मांडर, रातू आदि क्षेत्र में बिजली का आना-जाना लगा रहा।

    सोमवार को चुटिया के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशाप के बाहर बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर लेकर ग्रामीण पहुंचे दिखाई पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने पैसे से ही गाड़ी किराया कर टीआरडब्ल्यू तक ट्रांसफार्मर मरम्मत करने के लिए पहुंचे है। इसके अलावा ट्रांसफार्मर खुलवाने के लिए भी बिजली मिस्त्री को अतिरिक्त रुपये का भुगतान करना पड़ा है।

    वहीं टीआरडब्ल्यू के इंचार्ज कपिल अंसारी से इस संबंध में बार-बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कपिल अंसारी का विभागीय नंबर 9431135606 बंद मिला। बता दें कि शहर में हर बार वर्षा होते ही पूरा सिस्टम ध्वस्त हो जाता है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मैनपावर और संसाधन की कमी के कारण बार-बार आकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है। यह सिलसिला जारी है।

    ग्रिड में मरम्मत, लगातार शाटडाउन के बाद भी नही मिल रही बिजली:

    शहर में ग्रिड में पिछले दो दिनों से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। मरम्मत के कार्य में करोड़ रुपये विभाग महीने में खर्च करता है। इसके साथ ही अलग-अलग फीडर में मरम्मत के कार्य के लिए शट-डाउन लिए जाते है। शहर में कई फीडर प्रभावित हो गए है। इसके बाद भी शहर में हल्की वर्षा होते ही बिजली व्यवस्था लचर हो जा रही है।

    शहरी क्षेत्रों में कई ट्रांसफार्मर वर्षा की चपेट में आ गए हैं, जहां कभी भी बिजली के झटके की चपेट में लोग आ सकते हैं। इसके अलावा शहर में कई ट्रांसफार्मर निचले क्षेत्रों में लगे हुए हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शहर के अपार्टमेंट में तो स्थिति और भी खराब है, शहर के कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काट दी गई है।