Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIMS एमबीबीएस छात्राें ने पारा मेडिकल छात्रों को पीटा, हंगामा के कारण परेशान रहे मरीज

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:03 AM (IST)

    रिम्स ट्रामा सेंटर में एमबीबीएस इंटर्न और पारामेडिकल छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी। इसके बाद दोनों पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिससे मरीजों का इलाज भी काफी देर तक प्रभावित रहा। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। बाद में मामला शांत कराया गया।

    Hero Image
    रिम्स में एमबीबीएस छात्राें ने पारा मेडिकल छात्रों की पीटाई की।

    जागरण संवाददाता, रांची । रिम्स ट्रामा सेंटर में रविवार की रात एमबीबीएस इंटर्न और पारामेडिकल छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी। इसके बाद दोनों पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे मरीजों का इलाज भी काफी देर तक प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद ट्रामा सेंटर इंचार्ज डा. प्रदीप भट्टाचार्य ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को अपनी लिखित शिकायत करने को कहा।

    पारामेडकल छात्रों ने लिखित शिकायत की जिसमें लिखा गया है कि एमबीबीएस छात्रों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की।

    छात्रों ने बताया कि एमबीबीएस छात्रों की मनमानी बढ़ गई है और उनके द्वारा आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। इस घटना के बाद पारामेडिकल छात्रों ने कुछ घंटों के लिए काम बंद भी कर दिया।

    डा. प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि एक पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिली है। दूसरे पक्ष को भी लिखित शिकायत करने को कहा गया है।

    फिलहाल इस मामले को अधीक्षक और डीन को भेज दिया गया है। उनकी ओर से ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रों को समझना चाहिए कि वे एक संस्था में काम कर रहे हैं और टीमवर्क से ही काम पूरा होता है।

    मरीजों के हित में उन्हें मिलकर काम करना चाहिए। पहले भी इस तरह के मारपीट की घटना घट चुकी है। जिसमें एमबीबीएस छात्रों व पारामेडिकल छात्र एक दूसरे से भीड़ चुके है।