Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में घर बनाना हो जाएगा महंगा! स्टाक यार्ड में डंप बालू को अधिक कीमत पर किया जाएगा नीलाम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    रांची में स्टॉक यार्ड में डंप 52 लाख क्यूबिक फीट बालू की नीलामी की तैयारी है। झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) द्वारा नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। बालू की सरकारी दर बढ़ने से घर बनाना महंगा होगा क्योंकि प्रति सीएफटी बालू की कीमत 10 रुपये तक बढ़ जाएगी। चतरा में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई जारी है जहाँ अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया।

    Hero Image
    स्टाक यार्ड में डंप बालू की नीलामी। फाइल फोटो

    आदिल हसन, रांची। स्टॉक यार्ड में डंप 52 लाख क्यूबिक फीट (सीएफटी) बालू को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) की ओर से नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलामी जिला स्तर पर डीएमओ की ओर से आक्शन के माध्यम से की जाएगी। इस नीलामी के माध्यम से बालू का निपटान किया जाएगा। वर्तमान में झारखंड के 13 जिलों के 28 स्टाक यार्ड में 52 लाख सीएफटी से अधिक बालू डंप है। एक महीने के अंदर नीमाली प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है।

    घर बनाना महंगा होगा

    स्टाक यार्ड में डंप बालू की नीलामी पुरानी की जगह नई दर पर होगी। झारखंड सरकार ने बालू की सरकारी दर 7.50 रुपये प्रति सीएफटी से बढ़ाकर 12.80 रुपये प्रति सीएफटी कर दी है।

    12.80 रुपये प्रति सीएफटी बेस प्राइस है। इसके अलावा पर्यावरण सेस के अलावा कई अन्य कर भी देना होगा। जो कुल मिलाकर 17 से 20 रुपये प्रति सीएफटी तक पहुंच जाएगी।

    मतलब प्रति सीएफटी बालू की कीमत कम से कम 10 रुपये तक बढ़ जाएगी। उदाहरण के तौर पर 100 सीएफटी बालू पर अब 1000 रुपये की अतिरिक्त लागत आ जाएगी।

    मतलब एक हाइवा बालू वर्तमान दर से आठ हजार से 12 हजार रुपये तक महंगा हो जाएगा। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

    चतरा में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई 

    वैध बालू उठाव और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में सदर अंचलाधिकारी अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।

    अभियान के दौरान शेरेगड़ा मोड़ के पास से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। अधिकारियों ने ट्रैक्टर को जब्त कर लघु सिंचाई परिसर में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि जब्त ट्रैक्टर सिकिद गांव निवासी अभय यादव का है।

    सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर जोरी की ओर से अवैध बालू लादकर चतरा की ओर आ रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें- अब ओला-उबर की तरह मिलेगी ममता वाहन की सुविधा, गर्भवतियों को नहीं होगी परेशानी

    यह भी पढ़ें- Corruption Case: भाजपा के आरोपों पर झामुमो का पलटवार, कहा- समिति कर रही निष्पक्ष जांच